शादी के 25 साल बाद पति को लगा 'मेरी पत्नी नहीं है सुंदर', नफरत की आग में बना हैवान, 4 बच्चों संग मांग रही इंसाफ

Published : Jul 22, 2025, 03:45 PM IST
Husband tortures wife for looks (concept image)

सार

Ajab Gajab: बिहार के कैमूर में 25 साल बाद 4 बच्चों के बाप पप्पू बिंद को अपनी पत्नी सुंदर नहीं लग रही। उसके सांवले रंग को लेकर वो हमेशा अपनी पत्नी प्रमिला को प्रताड़ित करते रहता था। जिसके बाद अब महिला अपने बच्चों के साथ न्याय की गुहार लगा रही है।

Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां शादी के 25 साल बाद पति को याद आया कि 'उसकी पत्नी सांवली है, वो खूबसूरत नहीं है। इसके बाद पति अपनी पत्नी से नफरत करने लगा। जबकि उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। पति आए दिन महिला के साथ मारपीट करता था और उसे प्रताड़ित करने लगा। इसके बाद महिला अपने बच्चों के साथ दूसरी जगह रहने लगी। पत्नी ने अपने पति और पति के घरवालों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला भभुआ थाने के कबार गांव का है।

25 साल बाद पति को अपनी पत्नी खूबसूरत नहीं लगी!

बताया जाता है कि 25 साल पहले प्रमिला देवी की शादी पप्पू बिंद से हुई थी। शादी के कई साल बाद भी पप्पू बिंद को अपनी पत्नी खूबसूरत नहीं लगने लगी। जिसके बाद से पप्पू बिंद आए दिन अपनी पत्नी प्रमिला को प्रताड़ित करने लगा। उसे मारने-पीटने लगा। पप्पू उसे ताने देता था कि 'वह सांवली है, सुंदर नहीं।' इन बातों से प्रमिला मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही थी। इस बात को लेकर पंचायत हुई तो दो महीने तो ठीक रहा, फिर पप्पू बिंद मारपीट कर अपने भाइयों के साथ रहने लगा।

शादी के बाद तीन बेटियां और एक बेटा

महिला ने बताया कि उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। इसके बाद भी पप्पू बिंद ने अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं उठाई। बड़ी बेटी की शादी हुई तो उसने एक पैसा भी नहीं दिया और संपत्ति भाइयों में बांट दिया। जो हिस्सा मिला था, उसमें पत्नी को घर बनाने से रोक रहा है और उस रास्ते से भी नहीं जाने देता। यहां तक कि घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है।

ये भी पढ़ें- Chandan Mishra Murder Case Update: STFने आरोपियों का किया एनकाउंटर, गैंगस्टर बादशाह से जुड़े थे तार!

2 बेटियों को पढ़ा रही, बेटा चला रहा घर

पत्नी प्रमिला देवी का कहना है कि 'मेरा पति अपने भाइयों के साथ मिलकर मुझे हमेशा मारता-पीटता है। मेरे हिस्से में चार डिसमिल जमीन आई है। मैंने मजदूरी करके घर के लिए पैसे जमा किए हैं। मेरे पति और उनके भाई ने मुझे घर बनाने से रोक दिया है। महिला ने कहा कि 'मेरे पति ने मेरी बेटी की शादी में एक पैसे की भी मदद नहीं की। आज दो लड़कियां पढ़ रही हैं। एक लड़का मजदूरी करके घर चलाता है। हम अपने पति और उसके परिवार के आतंक से परेशान हैं। मैं पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही हूं। बेटा छठू बिंद कहता है कि 'मेरे पिता जो भी कमाते हैं, अपने भाई के परिवार को दे देते हैं। हम पैसे नहीं मांगते, फिर भी वे हमें परेशान करते हैं। मारते-पीटते हैं। हम उन्हें कितना भी समझाने की कोशिश करें, वे हमारी एक नहीं सुनते।

ये भी पढे़ं- बिहार को मिलेगा दूसरा ग्लास ब्रिज! कैमूर के झरने पर रोमांच का नया अड्डा बनेगा तेल्हाड़ कुंड

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान