Bhojpur STF encounter: बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों के साथ हुई। मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हुए हैं और तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Chandan Mishra Murder Case: बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ बिहिया थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अपराधियों को चारो ओर से घेर लिया। इस पर अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को गोली लगी है। इससे वे घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
बिहिया-कटेया मार्ग पर नदी किनारे हुई मुठभेड़
मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह करीब 5:45 बजे बिहिया-कटेया मार्ग पर एक नदी के पास हुई। मुठभेड़ में घायल बलवंत कुमार (22 वर्ष, निवासी लीलाधरपुर, बक्सर) और रविरंजन सिंह (20 वर्ष, निवासी चकराही, भोजपुर) को बिहिया अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बलवंत के हाथ और पैर में गोली लगी है, जबकि रविरंजन की जांघ में गोली लगी है।
बलवंत ने तौसीफ उर्फ बादशाह दिया था 10 पिस्टल
सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा की हत्या में बलवंत की अहम भूमिका रही है। वह शूटरों के साथ पारस अस्पताल पहुंचा था और पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि बलवंत ने तौसीफ उर्फ बादशाह और अन्य को 10 पिस्तौलें उपलब्ध कराई थीं और शेरू के कहने पर पांच शूटर बुलाए गए थे। हत्या की पूरी साजिश शेरू के इशारे पर रची गई थी।
पुलिस की छापेमारी, कई और आरोपियों की तलाश
चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार साजिश में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद फरार हुए तौसीफ ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी कटवा ली थी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव!
तौसीफ तीन दिन की रिमांड पर
पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए तौसीफ उर्फ बादशाह समेत चार शूटरों को सोमवार को पटना लाया गया। इसके बाद तौसीफ को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से 72 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर हुई। मंगलवार को पुलिस उसे बेउर जेल से लाकर पूछताछ शुरू करेगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill Update: बिजली बिल के कैलकुलेशन को लेकर न हों कन्फ्यूज, जानिए कैसे होगा फ्री वाला 125 यूनिट एडजस्ट
