Tej Pratap Yadav: परिवार से अलग तेज प्रताप ने नहीं पहना काला कपड़ा, बोले- सादा जीवन उच्च विचार

Published : Jul 22, 2025, 04:58 PM IST
tej pratap yadav (file photo)

सार

Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप विधानसभा में काले कपड़े नहीं पहन कर आए। मीडिया के सवाल करने पर कहा कि हम हमेशा ऐसे ही रहते हैं, सादा जीवन, उच्च विचार... हम शनिचर को काला कुर्ता पहनते हैं। क्योंकि हम पर शनि ग्रह रहता है ना…

Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान विपक्ष की नेता राबड़ी देवी काली साड़ी पहनकर विधान परिषद पहुंचीं, वहीं विपक्ष के सभी विधायक और विधान पार्षद भी काले कपड़ों में पहुंचे। हंगामे के बाद जब सदन की कार्यवाही स्थगित हुई, तो हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव सफेद कपड़े में पहुंचे।

'हम शनिवार को पहनते हैं काला कपड़ा'

तेज प्रताप यादव सफेद खादी के कपड़े पहनकर सदन पहुंचे, अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मीडिया से बात करने के बाद गाड़ी में बैठकर आवास की ओर चल दिए। जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि विपक्ष के सभी विधायक और विधान पार्षद आज काला कुर्ता पहनकर पहुंचे हैं और आप सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर क्यों पहुंचे? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि हम आज काले कुर्ते में नहीं आए हैं, हम शुरू से ही ऐसे ही हैं। सादा जीवन, उच्च विचार...तेज प्रताप ने आगे कहा कि हम पर शनिचर ग्रह है ना... इसलिए हम शनिवार को काला कुर्ता पहनते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: काली साड़ी में Rabri Devi का नीतीश सरकार पर काला वार, 'मतदाता सूची घोटाले' को लेकर गरजीं 'काली ब्रिगेड'!

चुनाव लड़ने की बात पर क्या कहें तेज प्रताप?

मीडिया ने पूछा कि आप कल सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद आए थे और आज भी सदन स्थगित होने के बाद आए हैं। तब तेज प्रताप ने इस सवाल का जवाब दिया कि हम सदन में आ रहे हैं, अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। मीडिया ने पूछा कि आप सदन में आ रहे हैं लेकिन सदन के अंदर नहीं जा रहे हैं, अगर आप अंदर होते तो आवाज और तेज होती...तेज प्रताप ने तुरंत कहा कि आवाज ऐसे ही तेज हो रही है। मीडिया ने पूछा कि आप कहां से चुनाव लड़ रहे हैं? तेज प्रताप ने कहा कि यह बाद में बताया जाएगा। फिर मीडिया ने पूछा कि क्या आप विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं? जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि विरोध प्रदर्शन चल रहा है, हम विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। मीडिया ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनना चाहिए? उन्हें क्या बनना चाहिए और क्या नहीं, यह तो वही लोग जानेंगे। मतगणना समीक्षा को लेकर विपक्ष द्वारा मचाए गए हंगामे पर उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर अमल नहीं कर रही है, इसलिए हंगामा हो रहा है।

ये भी पढे़ं- Bihar News: शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव!

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान