
Bihar Breaking News : बिहार में बड़ा हादसा हो गया, राजधानी पटना से सटे दानापुर में देर रात एक मकान की छत गिरने से एक परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लगते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के साथ मलबा हटाकर रेस्क्यू शुरू किया गया और उनको जब तक बहार निकला तब तक पांचों लोग दम तोड़ चुके थे। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल भी शुरू की गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा दानपुर के अकिलपुर थाना क्षेत्र के 42 पट्टी गांव में रविवार रात 10 बजे के आस पास हुआ। यह घटना उस वक्त हुआ, जब परिवार के लोग खाना खाकर सोए हुए थे। सभी गहरी नींद में थे, तभी अचानक से उनके मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी और वह मलबे में दब गए। छत की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। लेकिन दुखद बात यह रही की कोई जिंदा नहीं बचा। पुलिस ने मरने वालों की पहचान परिवार के मुखिया बबलू खान (32) उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मोहम्मद चांद (10), बेटियां रूकशार (12) और चांदनी (2) शामिल हैं। यानि इस हादसे ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया।
दानापुर के इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बिहार सरकार से मृतकों के परिवार को मुआवजा और अन्य सहायता करने की मांग की है। हालांकि घटना के बाद पटन का पूरा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है। साथ ही सरकार ने भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। वहीं मामले की जांच कर रहे अकिलपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हादसे की मुख्य वजहा का अभी पता नहीं चला है। लेकिन शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि मकान काफी पुराना था, और अत्यधिक बारिश हो जाने के कारण छत में नमी आ गई, और वह कमजोर हो गया। जिसके चलते रविवार रात यह हादसा हो गया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।