
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक अत्यंत गंभीर और विस्फोटक बयान जारी किया है। उन्होंने सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री (NDA) पर हार के डर से अधिकारियों को देर रात बुलाकर धमकी देने और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर 'महत्वपूर्ण संदेश' शीर्षक से एक पोस्ट जारी किया, जिसमें उन्होंने गृह मंत्री के ठिकाने पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "हार के ख़ौफ़ से गृहमंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फ़ोन पर धमकी दे रहे है। जहां ठहरते है उस होटल के CCTV बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते है।"
तेजस्वी का सीधा सवाल है कि एक ओर मतदान की प्रक्रिया चल रही है, वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री के ठिकाने पर सीसीटीवी कैमरे क्यों बंद किए जा रहे हैं और अधिकारियों को देर रात क्यों बुलाया जा रहा है। उनका आरोप है कि यह कदम 'वोट चोरी' और चुनावी नतीजों को प्रभावित करने की एक सोची-समझी साजिश है।
तेजस्वी ने अपनी बात में एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास (CM आवास) से भी अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "अभी सीएम आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के भूंजा पार्टी की मित्र मंडली के ED के चंगुल में फंसे महाभ्रष्ट अधिकारी फ़ोन कर अधिकारियों को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा वोटिंग के दिन तक डिटेन करने, महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने संबंधित निर्देश दिए जा रहे हैं।" तेजस्वी यादव के अनुसार, इन निर्देशों का सीधा मकसद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ना और उनके मजबूत गढ़ों (बूथों) पर मतदान को प्रभावित करना है।
अपने आरोपों को पुष्ट करने के लिए, तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार सरकार के ईमानदार अधिकारी स्वयं इस साजिश का विरोध कर रहे हैं और उन्हें सबूत भेज रहे हैं। उन्होंने कहा, "बदलाव निश्चित है इसलिए अधिकारी फ़ोन करने वाले का स्क्रीनशॉट तक हमें भेज रहे हैं।" तेजस्वी ने बिहार सरकार के ईमानदार अधिकारियों से अपील की है कि वे किसी भी रिटायर्ड अधिकारी या राजनेता के दबाव में न आएं और संविधान सम्मत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
तेजस्वी यादव ने अपनी बात में गुजराती नेताओं पर सीधा निशाना साधा, जो बिहार पर राजनीतिक प्रभुत्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "दो गुजराती येनकेन प्रकारेण बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं। वो बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं। बिहार की जनता संविधान विरोधी कार्य करने वाले बेगैरत बे-ज़मीर सत्ताधारी नेताओं को कड़ा सबक सिखाने के लिए एक पैर पर खड़ी है।" उन्होंने अंत में चेतावनी दी कि "गणतंत्र की जननी बिहार में इनकी वोट चोरी हरगिज नहीं चलेगी।" तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता हर प्रकार से लोकतंत्र की डकैती रोकने के लिए तैयार है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।