समलैंगिक संबंधों में आड़े आया पार्टनर का पति तो रची हत्या की साजिश, सच जानकर उड़े सबके होश

Published : Feb 26, 2023, 10:53 PM IST
 patna news wife s friend conspired to murder in homosexual relationship

सार

समलैंगिक संबंधों की ऐसी खौफनाक कहानी आपने नहीं सुनी होगी। महिला का पति समलैंगिक संबंधों में आड़े आ रहा था तो पहले पार्टनर के पति के साथ अंतरंग संबंध बनाए। पर उसे अपनी पत्नी के साथ महिला के नजदीकी संबंध नागवार लगने लगे।

पटना। समलैंगिक संबंधों की ऐसी खौफनाक कहानी आपने नहीं सुनी होगी। महिला का पति समलैंगिक संबंधों में आड़े आ रहा था तो पहले पार्टनर के पति के साथ अंतरंग संबंध बनाए। पर उसे अपनी पत्नी के साथ महिला के नजदीकी संबंध नागवार लगने लगे तो महिला को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने अपने पार्टनर के पति की हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दे डाली और हत्या के बाद उसका मोबाइल अपने पास रख लिया। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए।

पत्नी के साथ महिला के बढती नजदीकी पर बिगड़े

जानकारी के अनुसार, महिला रानी कुमारी को पवन राम की पत्नी नीशू से प्यार हो गया। उसका नीशू के साथ समलैंगिक संबंध था और वह उसी के साथ रहना चाहती थी। इस बारे में वह नीशू से बात करती थी तो नीशू उसके प्रस्ताव का विरोध करती थी। इसी दौरान महिला की जान पहचान नीशू के पति पवन राम से हो गई। उसने पवन के साथ भी संबंध बनाए। जिससे उसे नीशू के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं हो। वह कई बार नीशू के घर रात में भी रूकी। पर पवन अपनी पत्नी और रानी कुमारी के बढते संबंधों को देखकर सहज नहीं थे। वह उसका विरोध करने लगे।

हत्या की रची साजिश

महीने भर पहले रानी कुमारी पवन के घर गयी थी तो उसने अपनी पत्नी से झगड़ा किया। इसकी वजह से वह रात में ही अपने घर आ गई और पवन के हत्या की योजना तैयार करने लगी। ताकि वह उसकी पत्नी नीशू के साथ आराम से रह सके। रानी कुमारी ने अपने साथियों प्रिंस, मोनू और अपने भाई राहुल के साथ मिलकर पवन के हत्या की योजना बनाई। उसने पवन की हत्या के लिए एक लाख की सुपारी भी दी, जिसके लिए बतौर एडवांस 20 हजार रुपये भी दिए थे।

आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, बीते 21 फरवरी की सुबह भूसौला दानापुर निवासी ट्रैक्टर चालक पवन राम (34) की बालू खरीदने के बहाने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शाहपुर इलाके के सरारी-उसरी मार्ग पर हुए वारदात में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब लालकोठी निवासी रानी कुमारी को उसके साथी राहुल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र