Bihar Crime: एक और हत्या से फैली सनसनी! अपराधियों ने युवक के सिर और सीने में मारी गोली

Published : Jul 21, 2025, 06:40 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 06:45 PM IST
patna Danapur murder case

सार

Murder in Patna: पटना के पालीगंज में अपराधियों ने आदित्य कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल से पुलिस ने बाइक, पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद की है। पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी पुराने झगड़े के चलते हुई है। 

Patna Crime News: राजधानी के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हनबाजार थाना क्षेत्र के सदावह गांव में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विजय सिंह के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदित्य कुमार गांव के पास सड़क किनारे खड़ा था, तभी बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और अचानक उसके सिर और सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही आदित्य जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी चलाता था आदित्य

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, पटना एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पटना पश्चिम के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान आदित्य कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। आदित्य कुमार पटना के जक्कनपुर में एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी चलाता था। पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी पुराने झगड़े के चलते हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: आ गई एक और रिपोर्ट! दलितों की पहली पसंद बने ये नेता, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: नीतीश नहीं, अब निशांत! राबड़ी देवी ने कहा- बिहार को चहिए नया कप्तान

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी