पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह चुनाव हारीं, लेकिन पोस्ट में लिखी ऐसी बात कि चर्चा तेज

Published : Nov 15, 2025, 02:19 PM IST
pawan singh wife jyoti singh karakat election result first post

सार

बिहार चुनाव 2025 में कराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह को 26,469 वोट मिले और वह चुनाव हार गईं। नतीजों के बाद पवन सिंह की पत्नी ज्योति का पहला पोस्ट सामने आया, जिसमें उन्होंने जनता के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और हार न मानने की बात कही।

Karakat Election Result 2025: राजनीति के मैदान में जीत-हार केवल आंकड़ों का खेल नहीं होती, बल्कि यह उन भावनाओं का आईना भी होती है जो जनता और उम्मीदवार के बीच बनती हैं। काराकाट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरीं भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भले ही चुनाव हार गई हों, लेकिन उनकी पहली प्रतिक्रिया ने चुनावी चर्चा को एक बार फिर गर्मा दिया है।

ज्योति सिंह चुनाव हारीं, CPI(ML) के अरुण कुमार ने जीती सीट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में काराकाट सीट से सीपीआई माले के डॉक्टर अरुण कुमार विजयी रहे। उन्हें बड़ी बढ़त मिली, जबकि ज्योति सिंह को 26,469 वोट मिले। स्टार उम्मीदवार की हार ने सभी को चौंकाया, लेकिन नतीजों के बाद उनका पहला पोस्ट दिल को छू लेने वाला रहा।

यह भी पढ़ें: NDA की प्रचंड जीतः नीतीश कुमार से मिलने के बाद चिराग पासवान का पहला रिएक्शन

“हार नहीं मानूंगी…” ज्योति सिंह का पहला पोस्ट

चुनाव हारने के बाद ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “हार नहीं मानूंगी, रार नहीं ठानूंगी।” उन्होंने बताया कि यह पंक्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरक कविता से ली गई है। ज्योति ने कहा कि काराकाट की जनता ने जो समर्थन दिया, उसने उन्हें भावनात्मक रूप से और मजबूत किया है।

उन्होंने लिखा कि यह लड़ाई उन्होंने महिलाओं, शोषितों और वंचितों के लिए लड़ी, न कि किसी को हराने या जीतने के लिए। ज्योति ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत का महत्व है, लेकिन इससे आगे बढ़ना ही असली रास्ता है और वह इस क्षेत्र के लिए हमेशा योगदान देती रहेंगी।

“मेरे लिए 26,469 वोट सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि ताकत हैं”

एक अन्य पोस्ट में ज्योति सिंह ने कहा कि काराकाट की जनता का समर्थन उनके लिए जीवनभर की पूंजी है। उन्होंने लिखा “मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरी थी, मेरे पास बड़े संसाधन नहीं थे, लेकिन जनता के प्यार ने मुझे सम्मान दिया।”

ज्योति सिंह ने दावा किया कि काराकाट बदलाव चाहता है और यहां की जनता स्वच्छ राजनीति की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा कि वह हार नहीं मानतीं और न ही काराकाट को लेकर उनके सपने रुकने वाले हैं। नतीजे भले ही उनके पक्ष में न आए हों, लेकिन उनका संघर्ष अब और मजबूत हो गया है।

यह भी पढ़ें: नतीजों के दिन ही मौत! जन सुराज पार्टी उम्मीदवार की कहानी सुनकर दंग रह जाएंगे

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान