
Pitru Paksha Special Trains: भारतीय रेलवे ने औरंगाबाद में पितृ पक्ष के दौरान पिंडदान करने वालों के लिए विशेष व्यवस्था की है। जबलपुर, रानी कमलापति और सोगरिया (कोटा) से गयाजी के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएँगी। ये ट्रेनें औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण स्टेशन से होकर गुज़रेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है।
रानी कमलापति-गयाजी-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 01661/01662) 7, 12 और 17 सितंबर को दोपहर 1.20 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी। यह दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे गया पहुंचेगी। वहां से वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन संख्या 01662, 10, 15 और 20 सितंबर को गयाजी से दोपहर 14.15 बजे रवाना होकर अगली सुबह 10.45 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम सहित कई स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा। इसमें 1 एसी सकेंड क्लास, 2 एसी थर्ड क्लास, 13 स्लिपर और 4 जेनरल बोगी के डिब्बे होंगे।
जबलपुर-गयाजी-जबलपुर पितृ पक्ष स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 01705/01706) 8, 13 और 18 सितंबर को गयाजी से दोपहर 14.15 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 9, 14 और 19 सितंबर को जबलपुर से शाम 19.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 09.30 बजे गयाजी पहुंचेगी। यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी और इसमें डिब्बों की संख्या रानी कमलापति स्पेशल के समान ही होगी।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' का पूरा रूट मैप जारी, थीम ने सबको चौंकाया!
सोगरिया-गयाजी-सोगरिया स्पेशल (ट्रेन संख्या 09817/09818) 6, 13 और 20 सितंबर 2025 को सोगरिया (कोटा) से 23.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.45 बजे गयाजी पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन 8, 15 और 22 सितंबर 2025 को गयाजी से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 01.10 बजे सोगरिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में 1 एसी फस्ट क्लास, 2 एसी सेकेंड क्लास, 5 एसी थर्ड क्लास, 1 एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास, 7 स्लीपर बोगी और 4 जेनरल बोगी होंगे।
ये भी पढ़ें- कौन हैं ‘सोलर दीदी’ देवकी देवी? PM Modi ने 'मन की बात' में बिहार की महिला का किया जिक्र
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।