'कांग्रेस की कनपटी पर रखकर कट्टा, मुख्यमंत्री पद छीन लिया!' ये क्या बोल गए पीएम मोदी

Published : Nov 02, 2025, 04:36 PM IST
pm modi slams rjd congress bihar cm post controversy ara speech

सार

बिहार के आरा में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद ने “कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर” मुख्यमंत्री पद छीन लिया। पीएम ने जंगलराज और भ्रष्टाचार को बिहार की सबसे बड़ी समस्या बताया।

बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद के बीच अंदरूनी कलह इस कदर बढ़ गई है कि मुख्यमंत्री पद की घोषणा भी “कट्टा रखकर” करवाई गई। पीएम मोदी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

“कांग्रेस की कनपटी पर रखकर कट्टा, मुख्यमंत्री पद की चोरी”

प्रधानमंत्री ने कहा कि नामांकन वापस लेने से ठीक एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस से जबरन समर्थन दिलवाकर राजद नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। मोदी ने कहा, “कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राजद का कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बने, लेकिन राजद ने धमकी देकर यह पद छीन लिया।”

यह भी पढ़ें :कौन हैं बिहार के यह दबंग अफसर कलेक्टर-SSP, बाहुबली अनंत सिंह को किया गिरफ्तार

“राजद-कांग्रेस में घमासान, चुनाव बाद सिर फोड़ेंगे एक-दूसरे का”

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि राजद और कांग्रेस के रिश्तों में दरार गहराती जा रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का न घोषणा पत्र में नाम है, न प्रचार में चेहरा। झगड़ा इतना बढ़ गया है कि चुनाव के बाद ये एक-दूसरे का सिर फोड़ लेंगे।” उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे दलों पर भरोसा करना बिहार के लिए घातक है।

“जंगलराज ने बिहार को खोखला किया”

राजद पर प्रहार जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एनडीए सुशासन की पहचान है, जबकि राजद का ‘जंगलराज’ कुशासन का प्रतीक। वह अंधेरा था, जिसने बिहार की पहचान मिटा दी।” उन्होंने कहा कि राजद के शासन की पहचान छह ‘क’ से होती है — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन।

“कांग्रेस का इतिहास हिंसा और तुष्टिकरण से जुड़ा है”

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पहचान सिख दंगों से जुड़ी है। उन्होंने याद दिलाया, “1984 में कांग्रेस नेताओं ने सिखों का कत्लेआम किया था। आज वही कांग्रेस उन गुनहगारों को सम्मान दे रही है।” उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस दोनों ही बिहार की पहचान मिटाने में जुटे हैं और घुसपैठियों के समर्थन में राजनीति कर रहे हैं।

“एनडीए सुशासन की गारंटी है”

सभा के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार का भविष्य केवल विकास, रोजगार और स्थिरता में है — और यह तभी संभव है जब जनता जंगलराज से दूर रहकर सुशासन को चुने।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में धमाके पाकिस्तान में हुए, नींद कांग्रेस की उड़ी-PM मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान