गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद बदल जाएगी बिहार की राजनीति, बीजेपी सांसद के दावे के बाद बढ़ी सियासी हलचल

बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर के बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है। उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन के बाद बिहार की राजनीति में कई बदलाव होंगे।

 

Ujjwal Singh | Published : Jan 28, 2023 10:44 AM IST / Updated: Jan 28 2023, 04:21 PM IST

मुजफ्फरपुर(Bihar). बिहार की महागठबंधन सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं, ये दावा लगातार बीजेपी कर हलचल बढ़ा रही है, लेकिन जदयू अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार इस पर सफाई देते हुए इसे भ्रामक और अफवाह बता रहे हैं। अब एक बार फिर से बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर के बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है। उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन के बाद बिहार की राजनीति में कई बदलाव होंगे।

भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है। शनिवार को दरभंगा जाने के दौरान विवेक ठाकुर मुजफ्फरपुर रुके थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी 25 फरवरी को पटना में सहजानंद सरस्वती कार्यक्रम के आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह पटना मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे। इस दौरान किसानों के सम्मान प्रतीक चिन्ह हल, सभी को प्रदान किया जाएगा। जदयू में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर हो रही हलचल पर सांसद विवेक ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि अमित शाह के आने के बाद बिहार की राजनीति पर बड़ा असर पड़ेगा और बड़ा परिवर्तन भी होगा। उनके इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है।

आजाद भारत में बिहार के युवाओं के साथ सबसे बड़ा फ्रॉड हुआ- ठाकुर

भाजपा सांसद ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है और अब बिहार के किसान मजदूर और नौजवान एक संकल्प लेंगे और बिहार को इस दशा से निकालना है। आजाद भारत में राज्य की प्रजा के साथ ऐसा फ्रॉड नहीं हुआ था। बिहार एक ऐसा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री जो नियुक्ति पत्र बांटते हैं। वह एक साल पहले नियुक्त लड़कों को फिर से पटना बुलाकर दुबारा नियुक्ति पत्र बांट रहे है। जब इसकी चर्चा शुरू हो गई तब जाकर इसकी चर्चा बंद हो गई।

Share this article
click me!