
Voter Adhikar Yatra: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के साथ बिहार में चल रही मतदाता अधिकार यात्रा में हिस्सा लिया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह यात्रा इंडिया महागठबंधन द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ शुरू की गई है, जिसमें मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं और वोट चोरी का मुद्दा उठाया जा रहा है।
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 30 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मतदाता यात्रा के आखिरी दिन हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार की जनता से एक बहुत बड़ी अपील की। अखिलेश यादव ने बिहारवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमने अवध में हराया, आप मगध में हराइए। भाजपा को बिहार से बाहर करो। बता दें कि 31 अगस्त को यात्रा पर विराम रहेगा और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और अन्य महागठबंधन के नेता।
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए इंडिया महागठबंधन की एकता को दिखाया गया है। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए चल रही 'मतदाता अधिकार यात्रा' एक क्रांति लेकर आई है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 'मतदाता अधिकार यात्रा' में शामिल हुए और 'वोट चोरी' के खिलाफ आवाज उठाई।
ये भी पढ़ें- 'शादी नहीं हुई, सुहागरात की बात कर रहें...' बिहार चुनाव से पहले लालू की बेटी रोहिणी ने क्यों दिया ऐसा जवाब?
कांग्रेस पार्टी ने कुछ अन्य तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य और अन्य नेता नज़र आ रहे हैं। मतदाता अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी। 16 दिनों की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुज़री है और 1,300 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद, 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।
इस यात्रा को लेकर, महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों का दावा है कि बिहार की जनता का उन्हें पूरा समर्थन है। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए SIR और वोट चोरी के मुद्दे को जनता का समर्थन प्राप्त है। वहीं, एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने इस यात्रा को धोखाधड़ी यात्रा करार दिया है। भाजपा-जदयू समेत अन्य दलों ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार ने पिछले 20 सालों में विकास किया है। जनता विधानसभा चुनाव में वोट के ज़रिए भारत ब्लॉक के झूठ का जवाब देगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: सितंबर में बिहार को PM मोदी देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए क्या होगा खास?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।