Bihar News: वोटर अधिकार यात्रा में जमकर बरसे राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी को कहा-वोट चोर

Published : Aug 28, 2025, 12:59 PM IST
Rahul Gandhi bullet ride

सार

Rahul Gandhi Bihar Rally:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में बिहार पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग पर भी जमकर निशाना साधा।

Rahul Gandhi Bihar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से बीजेपी पार्टी और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि देश में हुई कई चुनावों के अंदर जो धांधली के और सबूत वो सबके सामने लेकर आएंगे। ये बात उन्होंने उस वक्त कहीं जब वो बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जो वोटों की चोरी हुई है उसकी जानकारी वो जल्द ही लोगों के बीच लाएंगे। इतना ही नहीं राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट चोर कहते हुए नजर आएं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बिहार में जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं, उनमें एक भी व्यक्ति अमीर आदमी नहीं है।

लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोगों के वोट का अधिकार छीने जाने के बाद उनका राशन कार्ड भी छिन लिया जाएगा। इसके बाद उनकी जमीन छीन ली जाएगी। लोगों को पूरी तरह से कंगाल बनाने के बाद उनकी जमीन का सौदा अडानी और अंबानी से किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग की धांधली को रंगे हाथों पकड़ने का काम किया है। बिहार में जो वोटर अधिकार यात्रा आयोजित की गई है वो इसी वोट की चोरी को रोकने के लिए है। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन इस धांधली को होने नहीं देगा।

राहुल गांधी इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कई गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए। कांग्रेस नेता ने तो उन्हें  वोट चोर भी कह दिया। राहुल गांधी ने कहा कि वो बार-बार इस बात को दोहराते रहेंगे कि पीएम मोदी और भाजपा बार-बार वोट चोरी करके ही सत्ता में आते हैं। वोटर अधिकार यात्रा में आए छोटे बच्चों ने भी उनके कान में कहा कि मोदी वोट चोर हैं।  राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने वोट चोरी करके ही चुनाव जीता है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी