'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद', राहुल गांधी ने अचानक रोक दी यात्रा, Video में देखें क्या हुआ?

Published : Aug 30, 2025, 03:49 PM IST
Black flags shown to Rahul Gandhi Bihar

सार

Voter Rights Yatra Bihar: राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान सारण में हंगामा हुआ। मोदी समर्थकों ने 'नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद' के नारे लगाए और काले झंडे दिखाए। तभी अचानक राहुल गांधी ने यात्रा रोक कर उसे पास बुलाया और जानिए फिर क्या हुआ?

Narendra Modi Slogans in Rahul Gandhi Rally: राहुल गांधी इन दिनों बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा कर रहे हैं। बिहार में उनकी यह यात्रा शनिवार को एक बार फिर किसी अलग वजह से चर्चा में आ गई है। छपरा यानी सारण ज़िले में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सामने नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगे। यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाने वालों ने राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए।

नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे

दरअसल, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा के 14वें दिन यानी शनिवार को सारण पहुंची। यहां अखिलेश यादव भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ शामिल हुए। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी और महागठबंधन के कुछ अन्य नेता खुली जीप पर सवार थे और जगह-जगह उत्साही भीड़ का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। तभी नीचे खड़ी भीड़ से नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगे। इतना ही नहीं, नारे लगाने वालों ने राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए। राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में यह दूसरा मौका है, जब यात्रा किसी और वजह से सुर्खियों में आई है। इससे पहले दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से पीएम मोदी का अपमान किया गया था। आरोपी रफीक ने पीएम मोदी की मां के लिए अपशब्द कहे थे। हालांकि, इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

वोटर अधिकार यात्रा में कौन-कौन हुए शामिल?

हालांकि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से पहले, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने 'X' पर पोस्ट किया, 'शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी सारण में 'मतदाता अधिकार यात्रा' में शामिल हुए।' उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र की रक्षा के इस ऐतिहासिक आंदोलन में उनका स्वागत है। भाजपा के इशारे पर लोकतंत्र के विनाश के खिलाफ हमारी लड़ाई में वे एक अडिग सहयोगी रहे हैं और उत्तर प्रदेश तथा पूरे देश में गरीबों और वंचितों की एक मजबूत आवाज रहे हैं।'

ये भी पढ़ें- 'हमने अवध में हराया, आप मगध में हराइए...' राहुल-तेजस्वी की यात्रा में अखिलेश की धमाकेदार एंट्री

मतदाता अधिकार यात्रा का 14वां दिन

दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को पटना में होने वाली पदयात्रा से पहले शनिवार को वाहन से यात्रा का यह आखिरी दिन है। 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई 16 दिवसीय यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक "विशाल पदयात्रा" के साथ समाप्त होगी। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बता दें कि यह यात्रा अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सीवान से होकर गुज़री है। अब यह यात्रा सारण के बाद भोजपुर से होकर गुजरेगी।

ये भी पढे़ं- 'शादी नहीं हुई, सुहागरात की बात कर रहें...' बिहार चुनाव से पहले लालू की बेटी रोहिणी ने क्यों दिया ऐसा जवाब?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान