राजद विधायक के पति ने जर्सी गाय से की तेजस्वी की पत्नी की तुलना, तेजप्रताप पर भी दिया भड़काऊ बयान

Published : Sep 07, 2025, 02:41 PM IST
rajballabh yadav

सार

नवादा में राजद विधायक के पति राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी की ‘जर्सी गाय’ से तुलना कर सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। तेजप्रताप पर भी भड़काऊ बयान देकर राजनीति गरमा दी। राजद ने विरोध किया, जबकि बीजेपी ने इसे राजनीतिक सवाल बताया।

पटनाः नवादा में एक बार फिर बिहार की राजनीति गरमा गई है। राजद विधायक विभा देवी के पति और पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने जनसभा में ऐसा बयान दिया है, जिसने सियासी हलकों में तहलका मचा दिया। उन्होंने सीधे तौर पर तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव की तुलना ‘जर्सी गाय’ से कर डाली। इसके साथ ही उन्होंने तेजप्रताप यादव पर भी भड़काऊ टिप्पणी कर विवाद को और बढ़ा दिया।

क्या बोले राजबल्लभ

जनसभा में राजबल्लभ यादव ने कहा, “वोट लेने के लिए जाति की बात करते हैं, लेकिन शादी हरियाणा-पंजाब से कर लाते हैं। क्या जरूरत थी जर्सी गाय लाने की? यहाँ भी तो यादव समाज की बेटियाँ हैं, जिनसे शादी कर सकते थे।” उन्होंने तेजप्रताप का नाम लिए बिना कहा कि “एक ने किया भी तो भगा दिया।”

राजबल्लभ यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव ने किसी यादव परिवार में शादी की होती तो यादव समाज का भला होता। लेकिन उन्होंने शादी बाहर जाकर की और इससे जातीय राजनीति का ढोंग उजागर हो गया। उनका यह बयान सभा में मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

राजद का तीखा विरोध

राजद नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, “ऐसी भाषा कभी स्वीकार नहीं की जा सकती। बीजेपी नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे ऐसे बयान देने वालों का समर्थन करते हैं?” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सोनिया गांधी के लिए की गई अपमानजनक भाषा की तरह ही राजबल्लभ यादव का बयान भी शर्मनाक है।

कांग्रेस ने भी जताई नाराजगी

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा, “यह समाज को गलत संदेश देता है। राजनीति में रहते हुए दूसरों के निजी जीवन पर कीचड़ उछालना गलत है। ऐसे लोगों को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए।”

बीजेपी का बचाव

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राजबल्लभ यादव का मकसद किसी महिला का अपमान करना नहीं था। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव जाति का नाम लेकर वोट लेते हैं लेकिन शादी कहीं और करते हैं। यह सवाल उठाना गलत नहीं है। उनका उद्देश्य राजनीतिक मुद्दा उठाना था, न कि व्यक्तिगत हमला।”

विवाद बढ़ने की आशंका

राजद नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह बयान NDA की राजनीतिक साजिश है, जिससे लालू परिवार की छवि धूमिल की जा सके। वहीं, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस विवाद से आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दों को भटकाने की कोशिश की जा रही है।राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी का हाल ही में प्रधानमंत्री के गया दौरे में मंच पर दिखाई देना भी चर्चा का विषय बन गया है। पार्टी में पहले से ही नेतृत्व को लेकर असंतोष और दरार की खबरें थीं, ऐसे में यह बयान राजद के भीतर की राजनीति को और उग्र कर सकता है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कांग्रेस को झटका-BJP को बड़ी खबर का इंतजार, 6 MLA दे सकते हैं जोर का झटका
Patna Weather Today: पटना में 15 जनवरी को कितना बदलेगा मौसम? जानिए कोहरा, ठंड और धूप का पूरा हाल