
Ramnagar Assembly Election 2025: रामनगर विधानसभा सीट (Ramnagar Assembly Seat) पर लगातार बीजेपी की जीत कायम रही है। 2025 विधानसभा चुनाव में भी नंद किशोर राम को जनता ने अपना नेता चुना है।
2020 में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथी देवी ने कांग्रेस उम्मीदवार राजेश राम को हराकर जीत दर्ज की। भागीरथी देवी को 75,423 वोट मिले, जबकि राजेश राम को 59,627 वोट। जीत का अंतर 15,796 वोटों का रहा। कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही हुआ।
2015 में भी भागीरथी देवी (BJP) ने जीत हासिल की। उन्हें 82,166 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के पूर्णमासी राम को 64,178 वोट। जीत का अंतर करीब 17,988 वोटों का रहा। इस चुनाव ने बीजेपी की पकड़ को और मजबूत किया।
2010 में भागीरथी देवी (BJP) ने 51,968 वोट लेकर कांग्रेस के नरेश राम (22,202 वोट) को हराया। जीत का अंतर 29,766 वोटों का था। इसके बाद से रामनगर पर बीजेपी का लगभग एकछत्र राज रहा है।
रामनगर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां दलित और पिछड़ी जातियों की बड़ी आबादी है। बीजेपी को लगातार दलित समुदाय से मजबूत समर्थन मिलता रहा है। कांग्रेस और अन्य दल यहां अपना वोट बैंक मजबूत करने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस सीट से भागीरथी देवी लगातार तीन बार विधायक चुनी गई हैं। उनसे पहले बीजेपी के चंद्रमोहन राय चार बार चुनाव जीते थे। 2000 के बाद से कांग्रेस इस सीट पर वापसी नहीं कर पाई। सवाल यह है कि क्या 2025 में भी बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी रहेगा या कोई नया चौंकाने वाला नतीजा सामने आएगा?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।