
Bihar Election News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद संजय यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोज़गार देने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। संजय यादव ने नीतीश कुमार से ज़िला स्तर पर नौकरी पाने वालों की सूची जारी करने की मांग की है, ताकि दावे की पारदर्शिता साबित हो सके।
राजद सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि अगर नीतीश सरकार का दावा सही है, तो इस सूची को जारी करने से 'दूध का दूध और पानी का पानी' हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 लाख रोज़गार देने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ज़िलेवार रोज़गार के आंकड़े पेश करें, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने नीतीश कुमार को नकलची करार देते हुए आरोप लगाया कि वे तेजस्वी यादव की योजनाओं और बातों की नकल करते हैं।
संजय यादव ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने नौकरियों का मुद्दा उठाकर नीतीश सरकार को बोलने पर मजबूर कर दिया, जबकि पहले उनकी सरकार इस मुद्दे पर चुप रही। 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा सासाराम से होगी, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता शामिल होंगे।
उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले नोटबंदी, फिर कोविड-19 के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन और अब 'वोटबंदी' के ज़रिए भाजपा को वोट न देने वालों के वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने की साजिश करार दिया। आरोप लगाया कि विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बिहार में दलित, पिछड़े, अति पिछड़े और मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। एसआईआर के विरोध में 17 अगस्त से सासाराम 'मतदाता अधिकार यात्रा' शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का उद्देश्य लोकतंत्र को स्वस्थ और समृद्ध बनाना है, जबकि भाजपा इसे कमज़ोर करने में लगी है।
ये भी पढ़ें- बिहार में रोजगार की बारिश: नीतीश ने दी मुफ्त जमीन और डबल सब्सिडी की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, राजद सांसद ने पीएम मोदी के पुराने भाषणों का हवाला देते हुए कहा कि 2014 में मोदी ने कहा था कि लाल आंखें दिखाने से काम नहीं चलेगा, लेकिन अब वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में युद्धविराम की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 11 साल के शासन में केंद्र की भाजपा सरकार आतंकवाद से निपटने में विफल रही है।
राजद सांसद ने कहा कि बिहार में केवल वर्तमान मुद्दों पर ही चर्चा होनी चाहिए, इतिहास का ज़िक्र नहीं करना चाहिए। उन्होंने रोज़गार के दावों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में कितने युवाओं को रोज़गार दिया गया और कितने उद्योग लगे, इस पर चर्चा होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Bihar job: सिर्फ ₹100 में सरकारी नौकरी का मौका, सीएम नीतीश ने किया मेगा ऐलान
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।