
Bihar News : पूरे देश को कल बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का इंतजार है। लेकिन चुनावी नतीजों से ठीक एक दिन पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ऐसा भड़काऊ बयान दिया है, जिससे सियासी पारी दिल्ली तक गरम हो गया है। उन्होंने कहा-अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार को बांग्लादेश और नेपाल बना देंगे। इस कमेंट्स के बाद बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने भड़काऊ बयान देने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं यह RJD MLC सुनील कुमार सिंह?
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आरजेडी नेता सुनील सिंह ने गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए कहा- बिहार में इस बार का मतदान बदलाव के लिए हुआ है। जनता बदलाव के लिए वोट डाल चुकी है। 2025 में तेजस्वी की सरकार बनने वाली है।'लेकिन मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार को बांग्लादेश और नेपाल बनाने में देर नहीं लगेगी। नेता सुनील सिंह ने कहा 2020 में हमारे कई उम्मीदवार जीतने वाले थे, लेकिन उनको जबरन हराया गया। मैंने काउंटिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अगर आप उस व्यक्ति को हराते हैं, जिसे जनता ने अपना जनादेश दिया है, यहां भी नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसा हाल होगा।
सुनील कुमार सिंह, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। वहीं राबडी़ देवी सुनील कुमार को अपना भाई भी मानती हैं। वह उनको राखी बांधती हैं। वह तीन साल पहले उस वक्त चर्चा में आए थे जब आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।, उनमें सबसे बड़ा नाम आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह का था। वहीं बिहार विधानसभा में वह सीएम नीतीश कुमार की मिमक्री करने के आरोप में उनकी एमएलसी की सदस्यता चली गई थी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।