कौन बनेगा बिहार का सीएम? बहन रोहणी ने तेजस्वी-तेजप्रताप पर तोड़ी चुप्पी, चौंकाने वाला दिया जवाब

Published : Aug 25, 2025, 11:57 PM IST
Rohini on Tejashwi and Tej Pratap

सार

Bihar politics 2025: बिहार की राजनीति में सीएम पद को लेकर खूब चर्चा हो रही है। तेजस्वी और तेजप्रताप में से कौन बेहतर चेहरा होगा, इस पर बहन रोहिणी आचार्य ने चुप्पी तोड़ी है। रोहिणी ने क्या कहा आइए इस बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं।

Rohini Acharya Statement: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एनडीए सरकार और चुनाव आयोग (ECI) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाए जाने पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह सब राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है। रोहिणी आचार्य ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और एनडीए मिलकर महागठबंधन समर्थकों को परेशान कर रहे हैं।

रोहिणी आचार्य ने कहा

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। उनका आरोप है कि इनमें से ज़्यादातर लोग महागठबंधन के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि जहां "कमल दिखाई नहीं दे रहा है, वहां उन लोगों को मृत घोषित किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और लालू प्रसाद यादव द्वारा दिए गए अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह सारण की जनता के साथ इस लड़ाई में शामिल होंगी।

'जनता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है'

गौरतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 'मतदाता अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं। इस यात्रा में तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाने की बात कही। लेकिन जब राहुल गांधी से बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। इस पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि बाकी बातें बैठक में तय होंगी और बाद में मीडिया को बताया जाएगा। विपक्ष की 'मतदाता अधिकार यात्रा' को लेकर बिहार में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। महागठबंधन का आरोप है कि एनडीए और चुनाव आयोग मिलकर विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक फायदा उठाने के लिए लाखों मतदाताओं को मतदान से वंचित कर रहे हैं। वहीं, एनडीए ने इन आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम अब नहीं जुड़ेंगे? जानिए फाइनल लिस्ट कब

तेज प्रताप की उम्मीदवारी पर अस्पष्ट जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की भी चर्चा है। इस पर रोहिणी आचार्य ने युवाओं के राजनीति में आने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। जिनके दिल में गरीबों के लिए सम्मान है, उन्हें राजनीति में जरूर आना चाहिए। पटना में नीतीश कुमार और निशांत कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में जदयू कार्यकर्ताओं ने निशांत से अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने का आग्रह किया है। अपने भाई तेज प्रताप यादव के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि "चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है, कोई भी चुनाव लड़ सकता है।" रोहिणी आचार्य ने एनडीए और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची से नाम हटाने के पीछे एक राजनीतिक साजिश है। उनका कहना है कि वह जनता के अधिकारों के लिए लड़ती रहेंगी।

ये भी पढ़ें- Purnea Airport Opening: PM Modi का 7वां बिहार दौरा, जानें किस दिन राज्य की जनता को देंगे चौथे एयरपोर्ट की सौगात

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान