Bihar Fourth Airport: प्रधानमंत्री 10 दिन बाद बिहार के पूर्णिया में चौथे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। चुनावी साल में यह उनका सातवाँ बिहार दौरा होगा। पूर्णिया से 13 साल बाद हवाई सेवा फिर से शुरू होगी। टर्मिनल भवन पर 46 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
PM Modi Purnea Tour: विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। चुनावी साल में पीएम का यह सातवां बिहार दौरा होगा। पीएम मोदी इस बार पूर्णिया आ रहे हैं। इस दौरे पर प्रधानमंत्री पूर्णिया को एयरपोर्ट की सौगात दे सकते हैं। यह जानकारी बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दी। बिहार के अररिया से लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 10 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं। यहां के एयरपोर्ट अब चालू हो जाएंगे। पीएम मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, एनडीए के नेता पीएम द्वारा एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
अबतक किन जिलों में रहा पीएम का दौरा
बता दें कि चुनावी साल में पीएम मोदी अब तक 6 बार बिहार आ चुके हैं। इसकी शुरुआत भागलपुर दौरे से हुई थी। इसके बाद उन्होंने मधुबनी, सासाराम, सीवान और मोतिहारी का दौरा किया। आखिरी दौरा गयाजी का था। अपने सभी दौरों पर प्रधानमंत्री ने बिहार को करोड़ों रुपये की योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात देने का काम किया है। गया से प्रधानमंत्री ने लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन की तैयारियां शुरू
वहीं, पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों में ज़िला प्रशासन और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पूरे ज़ोर-शोर से जुटा हुआ है। हाल ही में नागरिक उड्डयन सचिव समीर सिन्हा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार और बिहार विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत सहित एक उच्चस्तरीय टीम ने हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था। उन्होंने हवाई अड्डे के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि निर्माण कार्य 30 अगस्त तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। आपको बता दें कि वर्ष 2012 में थोड़े समय के लिए पूर्णिया हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरू की गई थी, लेकिन अपर्याप्त बुनियादी ढांचे और कम यात्री संख्या के कारण इसे बंद करना पड़ा था।
ये भी पढे़ं- Bihar Election 2025: राहुल-तेजस्वी की बुलेट सवारी, बाइक मालिक का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
13 साल बाद पूर्णिया से उड़ान भरेंगे विमान
एनडीए की डबल इंजन सरकार ने इस हवाई अड्डे का पुनर्विकास किया है और 10 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही 13 साल बाद यहां से फिर से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही राज्य को अपना चौथा हवाई अड्डा मिल जाएगा। वर्तमान में पटना, दरभंगा और गयाजी शहरों से व्यावसायिक उड़ानें संचालित होती हैं। पूर्णिया हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसके निर्माण पर 46 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
ये भी पढे़ं- Gaya ji pind daan 2025: घर बैठे करें पूर्वजों का पिंडदान, जानें बुकिंग प्रोसेस और पैकेज
