5 हजार रुपये के लिए खलासी की ले ली जान, सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में करने गए थे लूट

Published : Feb 25, 2023, 07:08 PM IST
crime

सार

अपराधियों ने शुक्रवार देर रात सड़क के किनारे खड़े खराब ट्रक में में सो रहे खलासी से पांच हजार रुपये लूट लिए और उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उस समय ड्राइवर ट्रक को सही कराने के लिए मैकेनिक लाने के लिए गया था।

रोहतास। बेखौफ बदमाशों ने रोहतास में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने शुक्रवार देर रात सड़क के किनारे खड़े खराब ट्रक में में सो रहे खलासी से पांच हजार रुपये लूट लिए और उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उस समय ड्राइवर ट्रक को सही कराने के लिए मैकेनिक लाने के लिए गया था। खलासी ट्रक में सो रहा था। घटना काराकट थाना क्षेत्र के बिहटा-बडीहा पथ की है। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल के छोटकी सादिया निवासी अनु सिंह (35) के रूप में हुई है।

ट्रक में सो रहा था खलासी

जानकारी के अनुसार, एक खाली ट्रक भोजपुर के आरास से नासरीगंज की तरफ आ रहा था। ट्रक में कुछ खराबी आ गई, ड्राइवर ने सिकरिया गांव के पास सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी और मैकेनिक लाने चल दिया। खलासी अनु सिंह ट्रक की रखवाली के लिए रुक गया। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया। उस समय खलासी ट्रक में सो रहा था। उसी दौरान अपराधी असलहों के साथ ट्रक के पास आ धमके। उन्होंने पहले ट्रक को खंगाला और फिर खलासी से लूटपाट की। खलासी ने उनका विरोध किया तो उसे गोली मार दी। अनु सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

रात 12 से दो बजे के बीच हुई वारदात

असलहों से लैस बदमाशों ने खलासी से पांच हजार रुपये लूटे और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह वारदात रात 12 से दो बजे के बीच हुई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है। इस घटना ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें कि ट्रक ड्राइवर अक्सर रात में ही चलते हैं। इस घटना के बाद से रात में चलने वाले ट्रक चालकों में दहशत है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र