
समस्तीपुर। समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल मुख्यालय पर एक अजब वाकया हुआ। स्थानीय विधायक राजेश कुमार को उस समय असहज स्थितियों का सामना करना पड़ा। जब वह मुख्यालय पर धरना दे रहे आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और माइक लेकर सभा को संबोधित करने लगे। उसी समय एक आंदोलनकारी उनके हाथ से माइक छीन लेता है और हाथ जोड़कर उन्हें सभा से जाने के लिए कहता है। हालांकि बाद में लोगों ने उन्हें माइक वापस की और उन्होंने सभा को संबोधित किया।
विधानसभा में समस्या उठाने की बात कही
दरअसल, मुख्यालय पर सहारा इंडिया के खाता धारक धरना दे रहे थे। विधायक राजेश कुमार अनुमंडल कार्यालय की तरफ से गुजर रहे थे। उन्होंने धरना देखा तो वह मंच पर पहुंच गए और सभा में मौजूद लोगों से कहा कि वह उन्हें अपनी समस्याएं बताएं। वह इस समस्या को विधानसभा में उठाएंगे। आंदोलन की अगुवाई सुरजीत श्यामल कर रहे थे। वह कहते हैं कि विधायक से माइक छीना गया, क्योंकि उन्हें समस्याओं के बारे में पहले ही जानकारी दी गयी थी।
वायरल हो रहा वीडियो
अब इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि विधायक से सुरजीत माइक छीन रहे हैं। कुछ लोग बीच—बचाव करने भी आते हैं और फिर दोबारा विधायक को माइक दिया जाता है। सभा में विधायक कहते भी हैं कि इस मुद्दे को पहले लोकसभा में एमपी रामकृपाल यादव उठा चुके हैं। वह इसे विधानसभा में उठाएंगे।
क्या कहते हैं समर्थक
राजेश कुमार मोहिउद्दीन नगर से विधायक हैं। उनके समर्थकों के मुताबिक, वह रास्ते से निकल रहे थे। उसी समय कुछ लोगों ने उन्हें सभा की तरफ चलने को कहा। उन्होंने सभा में जाकर मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही। उसी दौरान कुछ लोग उनके साथ गलत ढंग से पेश आए। जब उन लोगों से माननीय ने ढंग सीखने की बात कही तो उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया। बाद में उन्हें माइक वापस की गई और उन्होंने सभा को संबोधित किया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।