BPSC परीक्षा में फिर हंगामा, DM ने छात्र को मारा थप्पड़! Video Viral

Published : Dec 13, 2024, 05:44 PM IST
bihar dm on 70th bpsc exam

सार

70वीं BPSC परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक के आरोपों और हंगामे के बीच पटना के कुम्हार परीक्षा केंद्र पर बवाल। DM ने एक छात्र को थप्पड़ मारा, आयोग ने बैठक बुलाई।

पटना न्यूज: 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से बवाल की खबर सामने आई है। पटना के कुम्हार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि प्रश्नपत्र वायरल हुआ है। हालांकि आयोग ने प्रश्नपत्र वायरल होने के आरोपों से इनकार किया है। अब इस मामले में आयोग अध्यक्ष का बयान सामने आया है।

अध्यक्ष ने कहा कि हम इसकी रिपोर्ट ले रहे हैं

आयोग अध्यक्ष ने कहा कि हम इस बात की रिपोर्ट ले रहे हैं कि बच्चों ने इस मामले को लेकर हंगामा किया है। जल्द ही आयोग की ओर से इसका जवाब दिया जाएगा। आप लोग थोड़ा इंतजार करें, अफसरों को आने दें, परीक्षा खत्म हो गई है। उसके बाद वे आयोग आ रहे हैं। इसके बाद हम आप लोगों को रिपोर्ट देंगे।

वहीं, इस बवाल के बाद डीएम भी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने हंगामा कर रहे एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया है। इसके बाद छात्रों में और भी आक्रामक भावना उत्पन्न हो गई है। यह घटना तब हुई जब छात्र कह रहे थे कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं इंटीग्रेटेड पीटी परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी देखने को मिली है, कई छात्रों को समय पर प्रश्न नहीं दिए गए। इसे लेकर ये छात्र हंगामा कर रहे थे, तभी पटना के जिलाधिकारी ने अपना आपा खो दिया और एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल ने छात्र को वहां से दूर कर दिया।

 

 

आयोग ने आनन-फानन में बड़ी बैठक बुलाई

इसके साथ ही पेपर लीक और हंगामे के आरोपों के सामने आने के बाद आयोग ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पता चलेगा कि छात्रों द्वारा किए जा रहे हंगामे और आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसके बाद आयोग की ओर से एक रिपोर्ट जारी की जाएगी जिसमें सभी बातों की आधिकारिक जानकारी दी जाएगी और उसके बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी।

पहली बार 2035 पदों के लिए परीक्षा

मालूम हो कि 36 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर आज 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है। पीटी परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में ली गई। इसके लिए पटना जिले में 60 से अधिक केंद्र बनाए गए थे। आयोग ने पहली बार 2035 पदों के लिए परीक्षा ली है। यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है। इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी समेत अन्य पद शामिल हैं।

नॉर्मलाइजेशन को लेकर हुआ था बवाल

गौरतलब है कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लेकर फैल रही अफवाहों को लेकर आयोग ने सफाई दी थी कि ऐसी कोई प्रक्रिया कभी निर्धारित नहीं की गई। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलने के बाद आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव नहीं है। बीपीएससी की इस सफाई से एक दिन पहले ही प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ था जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें छात्रों को खान सर और रहमान सर का भी साथ मिला था।

ये भी पढ़ें-

बिहार के प्रसिद्ध मंदिर: दर्शन से लेकर रोचक इतिहास तक, नए साल में करें दर्शन

राजगीर में दहाड़ेंगे डायनासोर! जानिए क्या है खास

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र
सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख