आमतौर पर लोग अपनी बहन या बेटी की शादी में तोहफे के रूप में सोने-चॉंदी के जेवरों के साथ घर-गृहस्थी से जुड़े सामान देते हैं। बिहार के सीवाान में एक भाई ने अपनी बहन की शादी में अनोखा गिफ्ट दिया है। तस्वीरें देखने वाला हर शख्स वाह-वाह कह रहा है।
सीवान। आमतौर पर लोग अपनी बहन या बेटी की शादी में तोहफे के रूप में सोने-चॉंदी के जेवरों के साथ घर-गृहस्थी से जुड़े सामान देते हैं। बिहार के सीवाान में एक भाई ने अपनी बहन की शादी में अनोखा गिफ्ट दिया है। तस्वीरें देखने वाला हर शख्स वाह-वाह कह रहा है। शादी में यह तोहफा देकर भाई ने समाज को एक बड़ा संदेश भी दिया है। इलाके के लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।
देखने वाला हर शख्स था हैरान
भाई अपनी छोटी बहन के तिलक समारोह के लिए पटना से गिफ्ट लेकर सिवान पहुॅंचा तो देखने वाला हर शख्स हैरान रह गया। सिवान के कटवार गांव पहुॅंचाा शख्स तोहफे के तौर पर अपने साथ ट्रक में आम के 51 पौधे ले गया था। तिलक समारोह में वही गिफ्ट उसने लड़के के परिवार वालों को सौंपा। अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
51 आम के पौधे उपहार में देकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
तिलक समारोह आंदर प्रखंड के कटवार गांव निवासी शतरंजन सिंह का था। गोपालगंज जिले के पहाड़पुर छांगुर गांव के रहने वाले दिग्विजय नारायण सिंह अपनी छोटी बहन अर्चना के तिलक समारोह में आए थे। उन्होंने उपहार स्वरुप 51 आम के पौधे देकर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
जनप्रतिनिधियों ने भी की तारीफ
एक तरफ समाज का एक बड़ा तबका बेटियों की शादी में तोहफे देने में ही आर्थिक रूप से टूट जाता है। वह लड़का पक्ष की डिमांड पूरी करने में ही अपने जीवन की गाढी कमाई लगा देता है। आए दिन दहेज प्रताड़ना से जुड़ी वारदातों की खबर आती रहती है। इस बीच यह खबर हरियाली के साथ समाज में आम की मिठास फैलाने का संदेश लेकर आई है। समारोह में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी लड़की के भाई के द्वारा दिए गए उपहार की तारीफ की। युवक के इस प्रयास से प्रकृति बचाने व पेड़ लगाने की मुहीम को भी ताकत मिली है।