छठ पूजाः नागिन डांस करते वक्त हुआ असली सांप से मुकाबला, जानें आगे क्या हुआ...

Published : Nov 13, 2024, 10:56 AM IST
छठ पूजाः नागिन डांस करते वक्त हुआ असली सांप से मुकाबला, जानें आगे क्या हुआ...

सार

छठ पूजा के एक कार्यक्रम में नागिन डांस करते समय कलाकार को सांप ने काट लिया। बेहोश होने के बाद ही पता चला, समय पर इलाज से जान बची।

पटना: ज़हरीले सांपों को गले और हाथों में लपेटकर नाच रहे एक कलाकार को सांप ने काट लिया। यह घटना एक स्टेज शो के दौरान हुई। कलाकार फिल्म के गाने पर थिरक रहा था, तभी सांप ने उसे काट लिया, लेकिन उसे इसका एहसास ही नहीं हुआ। कुछ देर बाद जब वह स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़ा, तब लोगों को सांप के काटने का पता चला। 

छठ पूजा के मौके पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गौरव कुमार नागिन डांस कर रहे थे। उन्होंने अपने गले और हाथों में कोबरा सांप लपेट रखे थे। स्टेज पर दो और सांप भी रखे हुए थे, जिनके फन उठे हुए थे। नाचते-नाचते गौरव के हाथ में सांप ने काट लिया, लेकिन न तो गौरव को और न ही दर्शकों को इसका पता चला। कुछ ही देर में गौरव बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उसे सांप ने काटा है। यह घटना बिहार के सहरसा जिले में हुई। 

गौरव ने बताया कि वह कई सालों से इस तरह के स्टेज शो करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें सांप ने पहली बार काटा है। इस काम से उन्हें बहुत कम कमाई होती है। समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण उनकी जान बच गई। गौरव अब ठीक हो रहे हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान