बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन को 'निडर' होकर IAS की विधवा ने किया चैलेंज, दुबारा जेल पहुंचाने तक चैन से नहीं बैठेगी

IAS अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के तीन दशक पुराने मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ है।  इस मामले में 8 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

पटना. IAS अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के तीन दशक पुराने मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ है। कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने बाहुबली नेता के खिलाफ 'हथियार' नहीं डालने का पहले ही ऐलान कर दिया था। इस मामले में 8 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर 2 हफ्ते में जवाब मांगा है। साथ ही रिहाई से जुड़ा रिकॉर्ड भी पेश करने को कहा है। आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ आईएएस एसोसिएशन की इस लड़ाई में आईआरएस एसोसिएशन का भी साथ मिला है।

Latest Videos

बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन को 27 अप्रैल को 26 अन्य लोगों के साथ जेल से रिहा किया गया था। इसके खिलाफ DM जी कृष्णैया की की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। 29 अप्रैल को DM जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने इस रिहाई को चुनौती दी थी। इसमें आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने की मांग की गई है। उमा देवी ने उम्मीद जताई कि यह उनके लिए अच्छा संकेत है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फैसला वापस लेने की निर्देश देगी।

बिहार सरकार ने जेल मैनुअल में बदलाव करके आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ किया था। आनंद मोहन सिंह को 27 अप्रैल की सुबह 6.15 बजे सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया था। आनंद मोहन को हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। यानी उन्हें 14 साल की सजा हुई थी। 

हालांकि आनंद मोहन ने यह सजा पूरी कर ली थी, लेकिन जेल मैनुअल के मुताबिक, सरकारी कर्मचारी की हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कैद में रहना पड़ता है। लेकिन 10 अप्रैल 2023 को बिहार सरकार ने जेल मैनुअल से ‘काम पर तैनात सरकारी सेवक की हत्या’ अंश को हटाकर आनंद मोहन की रिहाई को आसान कर दिया था।

1994 में मुजफ्फरपुर में भीड़ द्वारा IAS कृष्णैया की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के एक दशक से भी अधिक समय बाद 2007 में आनंद मोहन को दोषी ठहराया गया था।

1985 बैच के एक IAS अधिकारी कृष्णैया तेलंगाना के रहने वाले थे और एक दलित थे।गैंगस्टर छोटन शुक्ला की अंतिम यात्रा को कृष्णैया की कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसके बाद भीड़ उन पर टूट पड़ी थी।

तब मोहन सिंह सहरसा जिले के महिषी से विधायक थे। वे भूमिहार समुदाय के खूंखार गैंगस्टर छोटन शुक्ला की हत्या का शोक मनाने के लिए मुजफ्फरपुर आए थे।

यह भी पढ़ें

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह 16 साल बाद जेल से रिहा, पढ़िए दलित IAS को भीड़ से मरवाने वाले खूंखार रॉबिनहुड की कहानी

मीडिया के कैमरे से बच नहीं सकी बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के MLA बेटे चेतन की 'सीक्रेट मैरिज'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा