हाइवे पर अर्टिगा का भयानक एक्सीडेंट: कार के एयर बैग भी खुल गए... फिर भी 5 लोगों की हो गई दर्दनाक मौत

बिहार के वैशाली से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई। ट्रक और कार की टक्कर में जहां वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं उसमें सवार 5 लोगों की जान चली गई है। जबकि एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया है। हादसा नेशनल हाइवे नंबर 28 पर हुआ।

Contributor Asianet | Published : May 6, 2023 1:08 PM IST / Updated: May 06 2023, 07:09 PM IST

वैशाली (vaishali news). बिहार के वैशाली शहर में शनिवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे नंबर 28 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने सामने की टक्कर होने से हादसा हुआ है। मरने वाले सभी समस्तीपुर के बताए जा रहे है। वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना बलीगांव थाना क्षेत्र की है। हादसे के चलते समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सड़क भी जाम हो गई।

कार का एयर बैग भी नहीं बचा पाया जान

Latest Videos

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे 28 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार पर जोरदार टक्कर मार दी। दोनों वाहन इतने भयंकर तरीके टकराए कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए गए एयर बैग भी फट गए और अंदर बैठे लोग अपनी सीट से ही चिपके रह गए। एक्सीडेंट में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही जान चली गई।

हादसे के चलते हाईवे हुआ जाम

रोड एक्सीडेंट के चलते समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर जाने वाला मार्ग जाम हो गया। गाड़ियों की लंबी- लंबी लाइने लग गई। घनटास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया की दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी गूंज आसपास के इलाकों में सुनाई दी जिसके बाद हम यहां पहुंचे तो देखा की कार में सवार पांच लोग दबे हुए है, इनमें से एक महिला भी थी। इसकी जानकारी तुंरत पुलिस को दी। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शवों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। साथ ही वहां लगे जाम को भी क्लीयर करवाया।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सौरभ सुमन का कहना है कि मृतकों की पहचान के लिए आसपास के थानों में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ है।

इसे भी पढ़े- खुशियां मातम में बदलीं: मंगल गीत गाने वाली महिलाएं कटी-फिटी लाशें देख चीख रहीं, खून से सने थे बारातियों के कपड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |