- Home
- States
- Rajasthan
- खुशियां मातम में बदलीं: मंगल गीत गाने वाली महिलाएं कटी-फिटी लाशें देख चीख रहीं, खून से सने थे बारातियों के कपड़े
खुशियां मातम में बदलीं: मंगल गीत गाने वाली महिलाएं कटी-फिटी लाशें देख चीख रहीं, खून से सने थे बारातियों के कपड़े
- FB
- TW
- Linkdin
करौली. राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बीती रात करौली में भी एक परिवार में कुछ ऐसा ही जश्न था लेकिन पलभर में ही यह मातम में बदल गया। दरअसल यहां बारातियों से सवार एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा इतना भीषण था कि इसमें दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए।
मामला करौली के सदर थाना इलाके का है। इस हादसे में पुष्पेंद्र और अरविंद की मौत हो गई। दरअसल उनके गांव नाहरदह में विनोद और अन्य युवक की शादी थी। इसी को लेकर बारात रवाना हुई। लेकिन जैसे ही एक मोड़ पर बारातियों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। तो ट्रैक्टर पलट गया। ऐसे में ट्रैक्टर में सवार करीब 18 बाराती नीचे दब गए।
आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।
इस हादसे में सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है कि ट्रैक्टर में इतने ज्यादा लोग सवार थे। ऐसे में उसके अनियंत्रित होने के चांस भी ज्यादा थे। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। लेकिन प्रथम दृष्टया यही बात सामने आई है कि सवारियों का लोड होने के चलते ही ट्रैक्टर पलट गया।
वही बात करें राजस्थान में इस बार होली के बाद शुरू हुए शादियों के सीजन की तो इस सीजन में राजस्थान में अब तक करीब 5000 से ज्यादा शादियां हो चुकी है। इनमें आखातीज जैसे कुछ अनुज साहू पर सैकड़ों शादियां हुई लेकिन इन शादियों में जाने वाले कई लोग राजस्थान में सड़क हादसों का शिकार भी हुए हैं। आंकड़ों की मानें तो करीब 50 से ज्यादा लोग जो शादी समारोह में जा रहे थे या फिर वापस लौट रहे थे उनकी इस बार अलग-अलग सड़क हादसों में मौत हुई है