
Patna News: राबड़ी देवी ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव की जान को खतरा है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की हत्या की कोशिश पहले भी चार बार हो चुकी है। राबड़ी देवी ने सरकार से तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हमला कौन करवा रहा है।
विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव की जान को भाजपा-जदयू से खतरा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की हत्या की कोशिश की जा रही है। राबड़ी देवी ने भाजपा-जदयू के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
वहीं, बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्षी विधायकों ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी विधायकों ने 'SIR' और 'अपराध' जैसे मुद्दों पर नारेबाजी की। सभी विपक्षी विधायक विधानसभा पोर्टिको में बैठकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान विधायकों ने सरकार पर कई आरोप भी लगाए।
ये भी पढ़ें- Black Dress Controversy: 'ये जो कही होगी... अरे सबकुछ तुम्हारा ही फॉलो हो रहा है' राबड़ी देवी पर भड़के नीतीश कुमार
दरअसल, विधानसभा सत्र के आखिरी दिन बहस के दौरान तनाव बढ़ गया। नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से अपनी बात रखने और दूसरों की बात सुनने को कहा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के कपड़ों पर भी टिप्पणी की। राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को जनता के बीच जाकर जवाब देने की चुनौती दी। इससे पहले, बिहार विधानसभा के पांचवें दिन भी हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं पर भड़क गए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
ये भी पढ़ें- गिरधारी यादव होंगे JDU से निष्कासित? चुनाव आयोग पर बयान के बाद पार्टी ने भेजा नोटिस
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।