SIR के खिलाफ RJD का बदला सुर, तेजस्वी यादव ने कहा- हमें इसके तरीके से है दिक्कत

Published : Aug 12, 2025, 03:13 PM IST
Tejashwi Yadav

सार

Bihar Voter List: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एसआईआर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के ज़रिए मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, जिससे कई योग्य मतदाता वंचित हो रहे हैं।

Bihar News: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने SIR प्रक्रिया पर फिर सवाल उठाए हैं। वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पूरी तरह से भाजपा की साजिश है, वे चुनाव आयोग को आगे करके यह काम करवा रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि यह बिहार का दुर्भाग्य है, लगातार कई मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। कई लोगों के पास दस्तावेज नहीं हैं और कई ऐसे लोग हैं जो बिहार से बाहर रहते हैं, लेकिन बिहार में वोट देते हैं। उन्होंने साफ कहा कि राजद SIR का नहीं, बल्कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया का विरोध कर रहा है। लोगों के नाम हटाए गए हैं, लेकिन यह बताने वाला कोई नहीं है कि नाम क्यों हटाए गए?

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा चाहिए था, ताकि बिहार तरक्की कर सके। लेकिन SIR लागू हो रहा है। SIR का कोई विरोध नहीं कर रहा, बल्कि इसकी प्रक्रिया का विरोध हो रहा है।' उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का उदाहरण देते हुए तेजस्वी ने कहा, 'उपमुख्यमंत्री ने खुद ही पूरा मामला (दोहरी मतदाता पहचान पत्र) चुनाव आयोग पर डाल दिया है। ऐसे और भी कई लोग हैं, फिर प्रक्रिया पर सवाल क्यों नहीं उठेंगे।'

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: 15 अगस्त को बिहार में कैसा रहेगा मौसम, जानिए अपने शहर का हाल

महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त से

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक संस्थान होने के दर्जे का दुरुपयोग कर रहा है। आयोग सुप्रीम कोर्ट की सलाह भी नहीं मान रहा है। तेजस्वी यादव ने बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त से महागठबंधन के दल 'वोट अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं। वे लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेंगे। राजद नेता ने यह भी कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार के साथ-साथ वे बिहार के मौजूदा हालात को लेकर भी लोगों से सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में राहुल गांधी समेत महागठबंधन के कई नेता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar SIR Case:'इतनी बड़ी प्रक्रिया में कुछ त्रुटियां तो होंगी ही', EC के वकिल ने सुप्रीम कोर्ट क्यों कहा ऐसा?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र