Bihar Big News: पटना में शादी कर थाने पहुंचीं दो बहनें, पुलिस से मांगा प्रोटेक्शन

बिहार में दो युवतियों के आपस में शादी करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादी के बाद दोनों युवतियां थाने पहुंच गईं और पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की।

पटना। बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राजधानी पटना में दो बहनो ने आपस में ही शादी रचा ली। इसके बाद दोनों थाने पहुंच गई और परिवार वालों से बचाने के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की डिमांड की। थाने में यह अजीबोगरीब मामला आने पर पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए। पुलिस ने उनके परिजनों को थाने बुलाया तो हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ। 

सिवान में रहकर पढ़ाई करती थीं दोनों बहनें
दोनों युवतियां रिश्ते में बहनें लगती हैं। दोनों रिश्तेदार हैं और सिवान में रहकर पढ़ाई करती थीं। तीन साल से दोनों बाहर ही रूम लेकर रह रही हैं। इस दौरान दोनों को प्यार हो गया और फिर युवतियों ने आपस में शादी करने का फैसला कर लिया। इस दौरान युवतियों के परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो दोनों शादी कर पटना भाग आईं।

Latest Videos

पढ़ें  कौन है ये समलैंगिक कपल, जो शादी कर बना पैरेंट, कहा-माता-पिता बनना सुखद

तीन साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे
थाने पहुंची दोनों युवतियों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि तीन साल से हम पति-पत्नी की तरह ही रह रहे हैं। अब हम लोगों ने शादी कर ली है लेकिन परिवार वाले इसके खिलाफ हैं। हमारी जान को खतरा है, इसलिए हमें पुलिस प्रोटेक्शन चाहिए।  

थाने में चला हाईवोल्टेज हंगामा
युवतियों की शादी की खबर जब घर वालों को लगी तो हंगामा खड़ा हो गया। दोनों परिवार से लोग थाने पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने दोनों बहनों को समझाया लेकिन वह नहीं मानी। पुलिस अफसरों ने भी लड़कियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानीं। 

दोनों युवतियों ने महिला थाने में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। पुलिस के मुताबिक दोनों को पीआर बॉन्ड भरने के लिए कहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!