भतीजे द्वारा क्रिकेट के सट्टे में लाखों हारने के चक्कर में हुई चाचा की मौत, कर्ज लेकर ड्रीम 11 में लगाए थे रुपए

Published : Jan 23, 2023, 12:12 PM ISTUpdated : Jan 23, 2023, 12:21 PM IST
बिहार के भोजपुर में भतीजे की करतूत के चलते एक शख्स की जान चली गई।

सार

बिहार के भोजपुर में भतीजे की करतूत के चलते एक शख्स की जान चली गई। दरअसल भतीजे ने मोबाइल एप ड्रीम 11 पर टीम बनाकर सट्टा लगाने के चक्कर मे लाखों रुपए गंवा दिए।

भोजपुर(Bihar). बिहार के भोजपुर में भतीजे की करतूत के चलते एक शख्स की जान चली गई। दरअसल भतीजे ने मोबाइल एप ड्रीम 11 पर टीम बनाकर सट्टा लगाने के चक्कर मे लाखों रुपए गंवा दिए। ये सारे पैसे उसने कर्ज पर ले रखे थे। जब कर्ज काफी ज्यादा हो गया तो भतीजा फरार हो गया। जिससे लेनदार उसके घर वसूली के लिए आने लगे। इसी के चक्कर में उसके चाचा की जान चली गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक बिहार के आरा के कृष्णागढ़ थाना के सरैयां बाजार निवासी प्यारेलाल प्रसाद का बेटा मोहित कुमार Dream11 के जरिये लाखों रुपये का सट्टा लगाता था। इसके लिए उसने कई लोगों से लाखों रुपये कर्ज लिए थे। यही कर्ज उसके परिवार के लिए नासूर बन गया। रविवार दोपहर पैसे उधार देने वाले लोग वसूली के लिए उसके घर पहुंचे। घर मे मोहित के ना मिलने पर लेनदार सरैयां बाजार में किराने की दुकान चलाने वाले उसके चाचा वेंकटेश प्रसाद के पास पहुंचे और पैसों की मांग करते हुए उसके साथ बदसलूकी की।

पुलिस ने कराया था समझौता

 बताया जा रहा है कि पैसों की बात को लेकर मोहित के चाचा वेंकटेश और लेनदारों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर बात कृष्णागढ़ थाने तक पहुंच गई। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हर महीने कुछ राशि किस्तों के हिसाब से लेनदारों को दिए जाने की बात कह किराना दुकानदार और लेनदारों के बीच मामला सुलझा दोनों को वापस भेज दिया।

दोबारा पहुंचे लेनदार तो वेंकटेश को आया हार्ट अटैक 

मृत किराना दुकानदार के भाई के मुताबिक बात वहीं खत्म नहीं हुई। आरा के नाला मोड़ के रहनेवाले लल्लू नाम के युवक ने अपने दोस्तों के साथ फिर पूरे पैसे देने की मांग की। उसने मोहित को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए किराना दुकानदार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। लोगों के बीचबचाव के बाद जल्द पैसे देने की धमकी देकर वे वहां से चले गए। थोड़ी देर के बाद मोहित के चाचा वेंकटेश हार्ट अटैक से बेहोश हो गए। जिसके बाद घर वाले तत्काल उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

व्यवसायी की मौत होते ही मचा बवाल

किराना दुकानदार की मौत से नाराज उसके घरवाले उसके शव को लेकर वापस सरैयां बाजार पहुंचे। परिजनों ने हंगामा करते हुए बाजार में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दिया। एक मेडिकल दुकानदार पर लेनदारों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाकर उसके दुकान में भी तोड़फोड़ करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। हंगामे को देख मौके पर कृष्णागढ़ पुलिस पहुंची लेकिन नाराज मृतक के परिजन पुलिस से भी उलझ गए और फिर काफी देर तक सरैयां बाजार में बवाल मचा। हांलाकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। अब पुलिस कर्ज लेने वाले मोहित और लेनदारों की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़ें…

हाईवे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, उछलकर दूर जा गिरे सवार- बैंक मैनेजर समेत दो की मौत

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar Love Story: 60 की महिला और 35 का प्रेमी, एक 'रॉन्ग नंबर' से शुरू हुई इश्क की कहानी
Patna Weather Today: पटना में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, जानिए 14 जनवरी को कितना गिरेगा तापमान