अररियाः भूमि विवाद सुलझाने गई महिला SI पर जानलेवा हमला, सिर में मार दिया तीर

बिहार के अररिया में जमीन विवाद सुलझाने गई महिला SI पर हमलावरों ने तीर से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 12:46 PM IST

पटना: जमीन विवाद सुलझाने गई महिला पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने तीर से हमला किया जिसमें महिला SI गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार सुबह बिहार के अररिया जिले के जॉकीहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद सुलझाने महलगांव थाने की सब इंस्पेक्टर नुसरत परवीन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची थीं।

आरोप है कि इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस टीम पर तीरों से हमला किया। इस हमले में महिला SI नुसरत परवीन के सिर में तीर लग गया। बताया जा रहा है कि भूप नारायण यादव की शिकायत पर पुलिस टीम जमीन विवाद की जांच के लिए गांव में गई थी। भूप नारायण यादव का आरोप था कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।

Latest Videos

अररिया के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि घायल महिला SI नुसरत परवीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह खुद मौके पर पहुंचे थे। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri