मुश्किल में बिहार के CM नीतीश कुमार की करीबी मैडम, घर पहुंच गए दर्जनों पुलिसवाले

बिहार की जेडीयू विधान परिषद की पूर्व सदस्य मनोरमा देवी के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की है। नक्सली गतिविधियों से जुड़े होने के शक में यह कार्रवाई की गई है। मनोरमा देवी बिहार के सीएम नीतीश कुमार की करीबी बताई जाती हैं।

subodh kumar | Published : Sep 19, 2024 7:34 AM IST / Updated: Sep 19 2024, 01:22 PM IST

रामपुर. बिहार की जेडीयू विधान परिषद की पूर्व सदस्य मनोरमा देवी के ठिकानों पर गुरुवार को एनआईए की टीम ने छापे मार कार्रवाई की है, अलसुबह 4.30 बजे से शुरू हुई इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एनआईए की टीम भारी पुलिस बल के साथ उनके आवास पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। ये कार्रवाई नक्सली गतिविधि के चलते की गई है। 

बिहार सीएम की करीबी

Latest Videos

जानकारी के अनुसार- नक्सली गतिविधि से जुड़े होने के कारण नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की टीम ने मनोरमा देवी के रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित एपी कॉलोनी आवास पर छापा मारा है। वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार की करीबी हैं। एनआईए की टीम ने मनोरमा देवी के घर को पूरी तरह से घेर लिया है, बाहर से किसी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है और ना ही अंदर से किसी व्यक्ति को बाहर जाने दिया जा रहा है। इस मामले में फिलहाल एनआईए की टीम कुछ कहने को तैयार नहीं है। 

मनोरमा देवी के पति करते थे हथियार सप्लाई

आपको बता दें कि मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव उर्फ बिंदेश्वरी यादव की मौत हो चुकी है, जब वे जिंदा थे तो उनके खिलाफ नक्सलियों को हथियार और गोलियों की सप्लाई करने का कैसे चला था, वे हजारों कारतूस के साथ गिरफ्तार भी हुए थे। बिंदी यादव के खिलाफ देशद्रोह का केस भी चला था और उनकी गाड़ी से ही भारी तादात में कारतूस मिले थे। 

नक्सलियों ने बताया था नाम

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले टिकरी में एनआईए की टीम ने दो जवानों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिन्होंने पूछताछ में मनोरमा देवी का ही नाम लिया था, इस कारण मामला नक्सलियों से जुड़ा होने के कारण मनोरमा देवी के घर पर एनआईए की टीम ने रेड मारी है।

यह भी पढ़ें : 40 रुपए में भरपेट भोजन: यहां सिर्फ महिलाएं खिलाती है खाना  

Share this article
click me!

Latest Videos

'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News