3 सेकंड में बिखर गई जिंदगी: रुला देंगी बिलासपुर ट्रेन हादसे की ये 5 तस्वीरें!

Published : Nov 04, 2025, 06:46 PM ISTUpdated : Nov 04, 2025, 07:22 PM IST

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, हावड़ा रूट पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने टक्कर से कई लोगों की मौत।दर्जनों घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।सीएम विष्णु देव साय ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा।

PREV
15
बिलासपुर ट्रेन हादसा: हावड़ा रूट पर पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर लालखदान स्टेशन के पास कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। रेलवे प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा है। अब तक 5 लोगों की मौत और 12 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है।

25
मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई पैसेंजर ट्रेन, मंजर हुआ भयावह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन और दो डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। आसपास के लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और फंसे यात्रियों को निकालने में मदद की। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया।

इस हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ को डायवर्ट रूट से भेजा जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

35
हेल्पलाइन नंबर जारी, रेलवे ने दी राहत राशि की घोषणा

रेल प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं –

  • बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
  • चांपा: 8085956528
  • रायगढ़: 9752485600
  • पेंड्रा रोड: 8294730162
  • कोरबा: 7869953330
  • उसलापुर: 7777857338

रेलवे ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख, और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

45
सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख, दिए राहत कार्य के निर्देश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, “बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन को हर संभव सहायता और राहत कार्य के निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी घायलों के इलाज के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

55
जांच जारी, रेलवे बोर्ड भी कर रहा निगरानी

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे के तकनीकी कारणों की जांच शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने भी इस घटना पर रिपोर्ट तलब की है। वहीं स्थानीय पुलिस ने भी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में शामिल बिलासपुर-कटनी रूट पर इस तरह की दुर्घटना ने यात्रियों में दहशत फैला दी है। जांच रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आखिर इस भीषण टक्कर की असली वजह क्या थी।

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories