
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बारूद फैक्ट्री में धमाका हुआ है। धमाके से इलाके में अफरातफरी फैल गई है। हादसे में करीब 4 लोगों की मौत के साथ 6 लोगों के घायल होने की खबर है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। फैक्ट्री बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में चल रही थी।
हादसे के वक्त 100 लोग काम कर रहे थे
अचानक हुए धमाके से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। फैक्ट्री में धमाके से कई लोगों की जान जाने की संभावना है। फैक्ट्री के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन की टीम की ओर से मलबे को हटाया जा रहा है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 100 लोग काम कर रहे थे।
एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम रवाना
छत्तीसगढ़ में हादसे के बाद एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके के रवाना हो गई है। इसके साथ ही रायपुर से एक और दुर्ग से दो दमकल वाहन भी रवाना किए गए हैं। टीम पहुंचने के बाद प्लान तैयार कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।