छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में विस्फोट से हड़कंप मच गया है। धमाके से इलाके में अफरातफरी मच गई है। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 से अधिक लोग घायल होने की बात कही जा रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बारूद फैक्ट्री में धमाका हुआ है। धमाके से इलाके में अफरातफरी फैल गई है। हादसे में करीब 4 लोगों की मौत के साथ 6 लोगों के घायल होने की खबर है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। फैक्ट्री बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में चल रही थी।
हादसे के वक्त 100 लोग काम कर रहे थे
अचानक हुए धमाके से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। फैक्ट्री में धमाके से कई लोगों की जान जाने की संभावना है। फैक्ट्री के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन की टीम की ओर से मलबे को हटाया जा रहा है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 100 लोग काम कर रहे थे।
एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम रवाना
छत्तीसगढ़ में हादसे के बाद एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके के रवाना हो गई है। इसके साथ ही रायपुर से एक और दुर्ग से दो दमकल वाहन भी रवाना किए गए हैं। टीम पहुंचने के बाद प्लान तैयार कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।