छत्तीसगढ़ की बारुद फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद थर्रा उठा था पूरा क्षेत्र, मृतकों को मुआवजा का हुआ ऐलान

घायलों को रायपुर में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के बाद कई लोग लापता हैं। दर्जनों लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 25, 2024 1:12 PM IST / Updated: May 26 2024, 12:42 AM IST

Bemetara Explosives Factory blast: महाराष्ट्र की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट हुआ। इस ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट के बाद सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीमें तुरंत पहुंचकर राहत व बचाव में जुट गई। घायलों को रायपुर में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के बाद कई लोग लापता हैं। दर्जनों लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

100 से अधिक  लोग कर रहे थे काम

बेमेतरा जिला के बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित यह विस्फोटक फैक्ट्री है। शनिवार को हुए ब्लास्ट से आसपास का क्षेत्र दहल उठा। बलास्ट के दौरान फैक्ट्री के अंदर 100 से ​अधिक लोग काम कर रहे थे। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विस्फोट में चार मंजिला इमारत भरभराकर मलबा में तब्दील हो गई।

हादसा की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें पहुंची। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें, स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर रही हैं। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीमें और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवानों को तैनात किया गया है।

मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश, मुआवजा का ऐलान

इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि इस विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारीजन को पांच लाख रुपये प्रत्येक परिवार को मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा। घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर शिफ्ट कराया गया है। घायलों को स्पेशल निगरानी में इलाज कराया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट केस में ठाणे पुलिस ने दोनों मालिकों को हिरासत में लिया, 11 लोगों की हुई थी मौत, 64 घायल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crisis : मुनक नहर पर क्यों पहरा दे रहे 5 थानों के 170 पुलिसकर्मी, क्या है यहां की कहानी
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
Weather Today: प्रचंड गर्मी के बीच आ गई खुशखबरी, IMD ने बताए आज कैसा रहेगा मौसम
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।