Chhattisgarh Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सली, 2 जवानों की गई जान

Vivek Kumar   | ANI
Published : Feb 09, 2025, 01:17 PM ISTUpdated : Feb 09, 2025, 02:54 PM IST
Chhattisgarh encounter

सार

छत्तीसगढ़ के बिजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए और दो जवान शहीद हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए भेजा गया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बिजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस घटना में 31 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षा बलों के दो जवानों की जान गई है। दो जवान घायल हुए हैं।

जिन दो जवानों की मौत हुई है उनमें से एक छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड से था। दूसरा जवान स्पेशल टास्क फोर्स का था। सुरक्षा बलों द्वारा एंटी नक्सलाइट ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान रविवार सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके के जंगल में एनकाउंटर हुआ।

मारे गए नक्सलियों के पास से मिले भारी मात्रा में हथियार

सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 31 नक्सली मारे गए हैं। शव बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-सेल्फी की वजह से मारा गया 1 करोड़ इनामी नक्सली, पेपर पढ़कर शव लेने पहुंचा ससुर

रिपोर्ट्स के अनुसार घायल हुए दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। उन्हें अच्छे इलाज के लिए बड़े हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है। मुठभेड़ वाले इलाके में सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बीजापुर में IED ब्लास्ट में मारे गए थे 8 जवान

बता दें कि बीजापुर छत्तीसगढ़ के बस्तर डिविजन में आने वाला अति नक्सल प्रभावित जिला है। इसी जिले में जनवरी माह की शुरुआत में IED ब्लास्ट में सुरक्षा बलों के 8 जवान और 1 सिविल ड्राइवर की जान गई थी। इसके बाद जिले में एंटी नक्सल अभियान तेज किया गया था। जनवरी के आखिरी सप्ताह में यहां आठ नकस्ली मारे गए थे।

 

 

बहादुरी के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं जवान: सीएम विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “पूरा देश जानता है कि हम लोग जब से सरकार में आए हैं तब से नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। उसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है। हमारे जवानों के साहस को हम सलाम करते हैं। बहुत बहादुरी के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से नक्सलवाद को समाप्त करना है। आज ज्यादा मात्रा में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस बहादुरी के साथ हमारे जवान लड़ रहे हैं निश्चित रूप से हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का संकल्प पूरा होगा।”

 

 

नक्सलियों के आरामगाह में हुआ मुठभेड़: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "बीजापुर के नेशनल पार्क वाले इलाके में 650 से अधिक जवानों ने अनेक कैंपों से ऑपरेशन लॉन्च किया। आज 31 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। ये सभी वर्दीधारी थे। AK 47, इंसास, BGL लॉन्चर्स जैसे हथियार भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं। इस पूरे ऑपरेशन में हमारे दो जवानों के शहीद होने की सूचना है। दो जवान घायल हुए हैं। इनको एयरलिफ्ट किया गया है। जनवरी और फरवरी माह का यह सबसे बड़ा ऑपरेशन है। ये उस स्थान पर है जो नक्सलियों का आरामगाह कहा जाता था।"

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति