छत्तीसगढ़ की चर्चित IAS रानू साहू को ED ने क्यों अरेस्ट किया, मां पॉलिटिशियन और पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं

छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले कोल स्कैम में अब चर्चित IAS अफसर रानू साहू को ईडी की टीम ने हिरासत में लेकर रायपुर कोर्ट में पेश किया है। इनके आवास पर शुक्रवार देर रात तक प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम की छापेमारी चलती रही थी।

Amitabh Budholiya | Published : Jul 22, 2023 7:42 AM IST / Updated: Jul 22 2023, 01:59 PM IST
16

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले कोल स्कैम में अब चर्चित IAS अफसर रानू साहू को ईडी की टीम ने हिरासत में लेकर रायपुर कोर्ट में पेश किया है। इनके देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास पर शुक्रवार देर रात तक प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम की छापेमारी चलती रही थी। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS हैं, जिन्हें ED ने अरेस्ट किया है। इससे पहले आईएएस समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया गया था। कोल स्कैम में आरोपी समीर इस समय रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।

26

कोयले की अवैध वसूली मामले में ED की इस कार्रवाई की जद में आईएएस रानू साहू का मायका पक्ष भी घेरे में हैं। छापेमारी में करोड़ों रुपए के हेर-फेर के कई सबूत हाथ लगे हैं। आरोप है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान कथित कोयला लेवी घोटाले में अवैध तरीके से वसूली करने वाले रैकेट ने 540 करोड़ रुपए का बंदरबांट किया

36

कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर ईडी की यह तीसरी बार रेड है। इससे पहले कोल परिवहन केस में भी उसके सरकारी बंगले और मायके में रेड पड़ी थी।

46

2010 बैच की आईएएस रानू साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका की एक गरीब फैमिली में हुआ। रानू के पति जयप्रकाश मौर्य भी 2010 बैच की आईएएस हैं।

56

आईएएस रानू साहू की मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य हैं, जबकि पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। आईएएस रानू दो बहनें और एक भाई हैं।

यह भी पढ़ें-मणिपुर: पति-बेटे को दी मौत अब...NUDE घुमाई गई पीड़िता की मां का दर्द

66

रानू साहू होनहार छात्रा रही हैं। वे 2005 में डीएसपी बनी थीं, लेकिन उनका ड्रीम आईएएस बनने का था। वे चार जिलों-कांकेर, बालोदा, कोरबा और रायगढ़ की कलेक्टर रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ BJP का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, 13 घंटे तक चली बहस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos