पीठ-कमर, घुटने का दर्द मिटाने गजब तरीका, बेलन-चकरी घुमाकर दूर कर देते हैं सालों पुराना मर्ज

पीठ और कमर दर्द एक आम समस्या है। इसके योगा-एक्सरसाइज और दवाओं से कई इलाज हैं, लेकिन ओडिशा के रहने वाले सुरेंद्र और कमलेश मिश्रा बेलन और चकरी घुमाकर पुराने से पुराना दर्द दूर कर देते हैं।

Contributor Asianet | Published : Jul 18, 2023 6:03 AM IST / Updated: Jul 18 2023, 11:35 AM IST
16

कोंडगांव. पीठ और कमर दर्द एक आम समस्या है। हालांकि कई लोगों के लिए ये बड़ा मर्ज बन जाती है। इसके योगा-एक्सरसाइज और दवाओं से कई इलाज हैं, लेकिन ओडिशा के रहने वाले सुरेंद्र और कमलेश मिश्रा बेलन और चकरी घुमाकर पुराने से पुराना दर्द दूर कर देते हैं। पिता-पुत्र का यह कमाल दूर-दूर तक चर्चा का विषय बना हुआ है।

26

यह पद्धति 5 हजार साल पुरानी मानी जाती है। महाभारत काल में भी युद्ध में घायलों के दर्द का इसी तरीके से उपचार होता था। वे किसी के बुलावे पर भी आ जाते हैं। पिछले दिनों वे छत्तीसगढ़ के कोंडागांव आए थे।

36

सुरेंद्र और कमलेश दावा करते हैं कि पैर दर्द, घुटनों का दर्द, कमर और पीठ का सालों पुराना मर्ज भी वे ठीक कर सकते हैं।

46

सुरेंद्र-कमलेश को उपचार की यह विशेष विधा विरासत में मिली है। इसमें किसी दवा का इस्तेमाल नहीं होता और न ही किसी चीर-फाड़ की जरूरत पड़ती है।

56

मूलत: ओडिशा के राजा खरियार के रहने वाले 53 साल के सुरेंद्र और 29 वर्षीय कमलेश बताते हैं कि यह कला उनके परिवार में 150 साल से चली आ रही है। उनके दादा विश्वनाथ मिश्रा ने उन्हें शीशम की लकड़ी का बेलन और चकरी दी थी।

यह भी पढ़ें-कौन है ये पाकिस्तानी सीमा हैदर, जिसकी LOVE STORY के खुल रहे कई गहरे राज़

66

मिश्रा परिवार का दावा है कि वे अब तक 6 लाख लोगों का इस पद्धति से इलाज कर चुके हैं। वे इसके लिए सिर्फ 200 रुपए फीस लेते हैं।

यह भी पढ़ें-केरल के 2 बार CM रहे ओमान चंडी का निधन-2013 में लगा था सनसनीखेज इल्जाम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos