कोंडगांव. पीठ और कमर दर्द एक आम समस्या है। हालांकि कई लोगों के लिए ये बड़ा मर्ज बन जाती है। इसके योगा-एक्सरसाइज और दवाओं से कई इलाज हैं, लेकिन ओडिशा के रहने वाले सुरेंद्र और कमलेश मिश्रा बेलन और चकरी घुमाकर पुराने से पुराना दर्द दूर कर देते हैं। पिता-पुत्र का यह कमाल दूर-दूर तक चर्चा का विषय बना हुआ है।