कौन है ये पाकिस्तानी सीमा हैदर, जिसकी LOVE STORY के खुल रहे कई गहरे राज़
- FB
- TW
- Linkdin
लखनऊ. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की प्रेम कहानी की अब सनसनीखेज पर्तें खुलती जा रहा हैं। लगातार शक के घेरे में आने के बाद यूपी ATS द्वारा सीमा, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दौरान ATS ने उनसे 15 ऐसे सवाल पूछे हैं, जिनसे सीमा की सच्चाई सामने आ सकती है। यह लव स्टोरी मीडिया और सोशल मीडिया दोनों जगहों पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने के शक गहराने पर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हैं। ATS उससे सीक्रेट जगह पर पूछताछ कर रही है। सीमा 13 मई, 2023 को नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थी।
ATS लगातार सीमा से पूछताछ कर रही है। उनका पहला सवाल यही है कि वो सचिन से पहली बार कब मिली थी और क्या वाकई 2019 से PUBG खेलते हुए उनके बीच प्यार हुआ था?
ATS ने सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी खंगाले हैं। उसकी वाट्सऐप चैट संदिग्ध नजर आती है। वो कराची से शारजाह और फिर नेपाल के काठमांडू से होते हुए भारत में कैसे दाखिल हुई? यह सवाल भी बड़ा है।
ATS यह भी पता कर रही है कि क्या सीमा किसी पाक एजेंसी के संपर्क में थी? जांच में सामने आया है कि सीमा के चाचा पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार हैं और भाई सैनिक।
जैसा कहा जा रहा है कि मोबाइल गेम PUBG खेलते हुए सीमा हैदर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन के संपर्क में आई और फिर प्यार हो गया।
सीमा 4 बच्चों के साथ सरहद पार करके भारत आ गई, लेकिन पकड़ी गई। हालांकि 7 जुलाई को उसे जमानत मिल गई थी।
सीमा हैदर का प्रेमी सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहता है।
वैसे सीमा हैदर का भारत में रुक पाना संभव नहीं है। उदाहरण के तौर पर 19 फरवरी को भारत आकर मुलायम सिंह यादव नामक शख्स से शादी करने वाली पाकिस्तान इकरा को वापस उसके देश भेज दिया गया था।
यूपी ATS पूरे मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट लखनऊ हेडक्वार्टर भेजेगी। इसे दिल्ली में गृह मंत्रालय भेजा जाएगा। वहां से सीमा हैदर को लेकर फैसला होगा।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जखरानी कबीले से संबंधित पाकिस्तानी पुरुषों के एक समूह ने सीमा हैदर को धमकी भरा वीडियो वायरल किया था। इसमें कहा गया था कि अगर भारत सीमा को वापस नहीं भेजता है, तो वो लोग सिंध में रहने वालीं हिंदू महिलाओं के साथ रेप करके मार डालेगा।