1.50 लाख के मोबाइल के लिए बांध खाली करवाने वाले कांकेर के फूड इंस्पेक्टर की स्टाइल तो देखिए, महंगी गाड़ियां और कमर में पिस्टल

छत्तीसगढ़ के कांकेर/पंखाजूर में पार्टी करते समय गिरे डेढ़ लाख के मोबाइल के लिए बांध खाली करवाने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Amitabh Budholiya | Published : May 27, 2023 1:41 AM IST / Updated: May 27 2023, 07:12 AM IST
18

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर/पंखाजूर में पार्टी करते समय गिरे डेढ़ लाख के मोबाइल के लिए बांध खाली करवाने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा कलेक्टर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो उठीं, जो दिखाती हैं कि फूड इंस्पेक्टर को 'हीरोगीरी' को शौक रहा है।

28

बता दें कि पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर विश्वास 21 मई को अपने दोस्तों के साथ परलकोट डैम के स्केल वाय में पार्टी मनाने गए थे। तभी उनका मोबाइल बांध में गिर गया था। उस समय स्केल वाय का जलस्तर 10 फीट था। अगले दिन एसडीओ से कथित तौर पर परमिशन लेकर विश्वास ने बांध का पानी निकालने के लिए 30-30 एचपी के दो पंप चलवा दिए थे।

38

मामला जब मीडिया के जरिये तूल पकड़ा, तो प्रशासन ने विभागीय जांच बैठाई। पता चला कि बांध से करीब 41 लाख लीटर पानी बहाया गया था। CM भूपेश बघेल की नाराजगी के बाद कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर विश्वास को सस्पेंड कर दिया। इसी बीच उनके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

48

बांध से पानी निकलवाते समय फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास छतरी लगाकर बांध पर बैठे रहे। इससे पहले उन्होंने गोताखोरों से भी मोबाइल ढूंढ़वाया था। बांध का पानी कम होने पर मोबाइल तो मिला, लेकिन वो चालू नहीं हुआ। बाद में यह मामला मीडिया में आ गया।

58

कलेक्टर ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर 26 मई को फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। वहीं, एसडीओ से बहाए गए पानी की कीमत वसूलने की भी तैयारी है।

68

मामला सामने आने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने नाराजगी जताते हुए इस पर तुरंत एक्शन लेने की बात कही थी। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सोशल मीडिया के जरिये मामला उठाया था।

78

इस मामले में कलेक्टर ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। फूड इंस्पेक्टर ने तर्क दिया कि मोबाइल में महत्वपूर्ण आफिसियल डेटा था।

यह भी पढ़ें-बिहार के मोतिहारी में पानी का झगड़ा सुलझाने बुलाई भरी पंचायत में महिला पंच के बाल खींचे, मार-मारकर किया अधमरा

88

हालांकि इस मामले ने फूड इंस्पेक्टर की दबंगई की पोल खोलकर रख दी। यह मामला देशभर के मीडिया की सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें-SBI ने बुजुर्ग को 'पेंशन' के लिए 7km तक टोकरी में चक्कर कटवाए, तस्वीर वायरल हुई, तो जानें झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने क्या किया?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos