बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वन विभाग में ठेकेदारी करने वाली सरोजनी साहू के यहां हुई चोरी का मामला राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। साहू ने अपने घर से 20 हजार रुपए चोरी होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी इसे मामूली चोरी जानकर इन्वेस्टिगेशन किया। लेकिन जब पुलिस ने चोरों को पकड़ा, तो उनके पास से 42 लाख रुपए मिलने से मामला ही पलट गया। खुलासा हुआ कि वे तो सिर्फ डमी चोर थे। एक चोर ने दावा किया कि महिला के घर 3 करोड़ का कैश था। यह चोर पुलिस का मुखबिर भी है।