छत्तीसगढ़ के भ्रष्ट नेताओं-अफसरों में बैठा ED-IT की रेड का डर, बिलासपुर में लेडी ठेकेदार के यहां छुपाए थे 3 करोड़, पर 'गोलमाल' हो गया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वन विभाग में ठेकेदारी करने वाली सरोजनी साहू के यहां हुई चोरी का मामला राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। साहू ने अपने घर से 20 हजार रुपए चोरी होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन जांच में मामला काली कमाई का निकला।

Amitabh Budholiya | Published : May 24, 2023 7:36 AM IST / Updated: May 24 2023, 01:09 PM IST
15

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वन विभाग में ठेकेदारी करने वाली सरोजनी साहू के यहां हुई चोरी का मामला राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। साहू ने अपने घर से 20 हजार रुपए चोरी होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी इसे मामूली चोरी जानकर इन्वेस्टिगेशन किया। लेकिन जब पुलिस ने चोरों को पकड़ा, तो उनके पास से 42 लाख रुपए मिलने से मामला ही पलट गया। खुलासा हुआ कि वे तो सिर्फ डमी चोर थे। एक चोर ने दावा किया कि महिला के घर 3 करोड़ का कैश था। यह चोर पुलिस का मुखबिर भी है।

25

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला अभिषेक विहार में रहने वाली सरोजनी साहू कांग्रेस से जुड़ी है। जबकि उसकी बहन रुक्मिणी साहू भाजपा से जुड़ी है। इस कांड के राजनीतिक कनेक्शन भी जुड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह पैसा ट्रांसफर से हुई काली कमाई का था।

35

छत्तीसगढ़ में इस समय IT और ED की लगातार छापेमार कार्रवाई हो रही है। शक जताया गया है कि पकड़े जाने के डर से किसी अफसर ने सरोजनी साहू के यहां काली कमाई छुपाकर रखी थी। पुलिस में चोरी की झूठी कहानी सरोजनी और उसकी बहन रुक्मणी ने मिलकर रची थी। पुलिस ने 7 लोगों को अरेस्ट किया है।

45

हुआ यूं कि इस कांड में शामिल पुलिस के मुखबिर 29 साल के शिवदीप तिवारी ने एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट(ACCU) को सूचना दी थी कि सरोजनी के यहां 3 करोड़ कैश रखा है। लेकिन टीम उसके रसूख को देखकर छापा नहीं मार सकी। इसके बाद शिवदीप एंड उसके गिरोह ने चोरी का प्लान बनाया।

यह भी पढ़ें-केरल के पलक्कड़ में वायरल हुआ चिल्लर वाला बाबूः कमरे से मिले 17 kg. रिश्वत के सिक्के, 2500 Rs. तक में संतोष कर लेता था

55

शक है कि रुक्मिणी ने ही अपनी बहन का यहां चोरी की प्लानिंग कराई। इसमें सरोजनी की भूमिका भी संदिग्ध है। उसका पति पीडब्यूडी में ठेकेदार है। अब पुलिस सबको कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, ताकि पता चले कि यह रकम किसकी थी?

यह भी पढ़ें-WATCH VIDEO: पत्नी की 'याद' में ताजमहल तो नहीं, लेकिन MP में एक पति ने 32 साल का पूरा वेतन लगाकर मंदिर जरूर बनवा दिया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos