छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट में DRG जवान घायल

सार

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को टोयमेटा और कवानार के बीच जंगली इलाके में गश्त के दौरान हुए IED ब्लास्ट में एक DRG जवान घायल हो गया।

छत्तीसगढ़(ANI): एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नारायणपुर जिले में टोयमेटा और कवानार के बीच जंगली इलाके में गश्त के दौरान हुए IED ब्लास्ट में एक जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का जवान घायल हो गया। इंस्पेक्टर जनरल (IG) बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, "जिला बल और DRG की संयुक्त टीम छोटेडोंगर पुलिस स्टेशन से रवाना हुई थी, जब शुक्रवार दोपहर करीब 1.45 बजे विस्फोट हुआ।" उन्होंने कहा कि घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए बाहर निकाल लिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

पिछले हफ्ते, बीजापुर जिले में एक क्षेत्रीय प्रभुत्व अभियान के दौरान हुए IED ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (CoBRA) का एक जवान घायल हो गया था। नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक उपकरण से कॉन्स्टेबल अरुण कुमार यादव नामक जवान घायल हो गया। विस्फोट के बाद, घायल जवान को तुरंत बीजापुर ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस महीने की शुरुआत में, छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि तीन सुरक्षाकर्मी एक IED ब्लास्ट और एक स्पाइक होल ट्रैप में घायल हो गए। घायलों में CRPF का एक जवान और DRG के दो जवान शामिल हैं, ये सभी नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में घायल हुए थे। (ANI)

Latest Videos

ये भी पढें-छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव रिजल्ट: 10 नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा, मंत्री श्याम बिहारी की

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक