09:00 PM (IST) Feb 15

रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे ने दी सबको बधाई

भाजपा की विजयी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि यह बड़ी जीत है, यह पार्टी के कठिन कार्यकर्ताओं का परिणाम है...मैं वरिष्ठ नेताओं और पार्टी को धन्यवाद देती हूं...रायपुर की जनता ने जिस तरह की उम्मीदों के साथ मुझे चुना है, मैं उन पर खरा उतरूंगी।

 

 

08:58 PM (IST) Feb 15

जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई: बृजमोहन अग्रवाल

छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव 2025 के नतीजों पर बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई देते हैं। इस जीत के लिए हम विष्णु देव साय की सरकार को श्रेय देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा, भ्रष्टाचार किया, अन्याय किया और विकास को रोका।

 

 

08:31 PM (IST) Feb 15

रायपुर से लेकर पूरे राज्य में जश्न का माहौल, बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर

नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पूरे राज्य में जश्न का माहौल है। रायपुर नगर निकाय चुनाव में मीनल चौबे की बड़ी जीत से बीजेपी सरकार में भी खुशी का माहौल है। रायपुर के कार्यकर्ता जगह जगह आतिशबाजी कर रहे हैं तो जुलूस निकालकर लोगों का धन्यवाद दे रहे हैं। पूरे राज्य में शनिवार को आतिशबाजी भाजपाई कर रहे हैं।

06:49 PM (IST) Feb 15

मीनल चौबे को कलेक्टर ने दिया सर्टिफिकेट

रायपुर नगर निगम में नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे को कलेक्टर ने सर्टिफिकेट दिया। इस दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक सुनील सोनी आदि मौजूद रहे।

06:16 PM (IST) Feb 15

मुख्यमंत्री आवास के सामने पटाखा फोड़ जश्न

बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आवास के बाहर पटाखा फोड़कर जश्न मनाते कार्यकर्ता।

 

 

06:15 PM (IST) Feb 15

मुख्यमंत्री का ऐलान: नगर निगमों में कोई नया Tax नहीं लगेगा

राज्य में बीजेपी सारे नगर निगमों पर कब्जा कर ली है। शहरों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है। बीजेपी की निकाय चुनावों में जीत के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया कि नगर निगमों में कोई भी नया टैक्स सरकार नहीं लगाएगी।

05:46 PM (IST) Feb 15

निकाय चुनाव में जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल, नेता से लेकर कार्यकर्ता तक झूमे-नाचे

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। सभी 10 नगर निगमों में जीत के अलावा भाजपा को 49 नगर पालिकाओं में 36 पर जीत मिली है। बीजेपी इस जीत से खुश है। राज्य के बीजेपी ऑफिसों पर जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता सड़कों पर नाच रहे, खुशी से झूम रहे हैं। एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दे रहे हैं। नेता से लेकर कार्यकर्ता तक इस जश्न में डूबा हुआ है।

04:58 PM (IST) Feb 15

रायपुर मेयर बनीं मीनल चौबे

रायपुर नगर निगम की बीजेपी मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने 153000 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को हराया है।

04:57 PM (IST) Feb 15

सभी 10 नगर निगमों पर बीजेपी की एकतरफा जीत

बीजेपी ने राज्य के सभी 10 नगर निगमों पर जीत हासिल कर ली है। इस बार नगर निगमों पर से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।

03:53 PM (IST) Feb 15

नगर पालिकाओं में भी बीजेपी का परचम

छत्तीसगढ़ में 49 नगर पालिका सीटों पर हुए चुनाव में 37 अध्यक्ष बीजेपी के चुने गए हैं। छह कांग्रेसी अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं। आम आदमी पार्टी को भी एक नगर पालिका में जीत हासिल हुई है। जबकि पांच निर्दल प्रत्याीश, नगर पालिका चेयरमैन चुने गए हैं।

03:51 PM (IST) Feb 15

बीजेपी के अधिकतर प्रत्याशी बनें मेयर, देखें किसको कितने वोटों से हराया

दुर्ग नगर निगम में बीजेपी की अलका बाघमार, कांग्रेस की प्रेमलता साहू से करीब 67 हजार वोटों से आगे हैं तो राजनंदगांव में बीजेपी के मधुसूदन यादव करीब 45 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी से जीत चुके हैं। बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशी पूजा विधानी 66 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस के प्रमोद नायक से जीती हैं। अंबिकापुर में बीजेपी प्रत्याशी मंजूषा भगत करीब 11 हजार वोटों से कांग्रेस के अजय तिर्की से जीतीं हैं। चिरमिरी में रामनरेश राय चार हजार से कांग्रेस के विनय जायसवाल को हराए हैं तो जगदलपुर में बीजेपी के संजय पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदी को साढ़े आठ हजार से अधिक वोटों से हराया। रायगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी जीववर्धन चौहान अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी जानकी काटजू से 35 हजार से अधिक वोटों  से चुनाव जीत चुके हैं। कोरबा में संजू देवी राजपूत ने बीजेपी का परचम फहराया है। वह करीब 52 हजार वोटों से कांग्रेस की उषा तिवारी को हरायीं। धमतरी में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने की वजह से बीजेपी के जगदीश रामू मेहरा चुनाव जीत चुके हैं।

03:44 PM (IST) Feb 15

रायपुर में बीजेपी जीत की ओर

रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे, कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे से 1 लाख 38 हजार से अधिक वोटों से लीड कर रही हैं।

03:43 PM (IST) Feb 15

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की बहु चुनाव हारीं

छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायवाल की बहु चुनाव हार गई हैं। कांग्रोस की रीमा यादव ने मंत्री की बहु चंपा जायवाल को 44 वोटों से शिकस्त दी है। 

03:41 PM (IST) Feb 15

पूर्व मेयर एजाज ढेबर पार्षदी चुनाव हारे

रायपुर में पूर्व मेयर एजाज ढेबर चुनाव हार गए हैं। वह करीब 1500 वोट से पार्षद का चुनाव हारे हैं। 

03:40 PM (IST) Feb 15

बीजेपी को निकाय चुनाव में बड़ी जीत

छत्तीसगढ़ राज्य में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस को जबर्दस्त शिकस्त मिली है। यहां बीजेपी ने जीत का झंडा बुलंद किया है। बीजेपी ने 49 नगर पालिकाओं में 37 में जीत हासिल कर ली है। दस नगर निगमों में 7 में जीत बीजेपी प्रत्याशियों की हुई है। राजधानी रायपुर में कांग्रेस के एजाज ढेबर चुनाव हार गए हैं।