छत्तीसगढ़ में युवक की चिता पर जिंदा जलाया गया सांप, वजह सुन चौंक जाएंगे आप

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जहरीले सांप के काटने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मृत युवक के अंतिम संस्कार की चिता पर सांप को भी जिंदा जला दिया। इसके पीछे ग्रामीणों ने जो वजह बताई वो और चौंकाने वाली है। आइए जानते हैं।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बैगमार गांव में जहरीले करैत सांप के काटने से 22 वर्षीय डिगेश्वर राठिया की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने सांप को भी उसी चिता पर जिंदा जला दिया, जिस पर राठिया का अंतिम संस्कार हो रहा था। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।

रात में बिस्तर लगाते समय करैत सांप ने युवक को डसा, अस्पताल में मौत

Latest Videos

शनिवार रात को डिगेश्वर अपने घर के कमरे में बिस्तर लगा रहे थे, जब करैत सांप ने उन्हें काट लिया। उन्होंने तुरंत अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्हें कोरबा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।

ग्रामीणों ने सांप को पकड़ कर टोकरी में बंद किया

दूसरी तरफ ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर पहले एक टोकरी में बंद किया और फिर उसे डंडे और रस्सी से बांधकर श्मशान घाट तक घसीटते हुए ले गए। राठिया के अंतिम संस्कार के दौरान सांप को भी चिता पर रखकर जिंदा जला दिया गया। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें डर था कि सांप और लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उन्होंने उसे भी जला दिया।

सब-डिविजनल ऑफिसर ने जागरुकता फैलाने की बात कही

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कोरबा के सब-डिविजनल ऑफिसर आशीष खेलवार ने बताया कि सांप को मारने के लिए ग्रामीणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सांपों के महत्व और सर्पदंश मैनेजमेंट के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। सांप इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और ऐसे में लोगों को सर्पदंश के मामलों में सही मैनेजमेंट की जानकारी होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दिया है, जहां लोग सांप को जिंदा जलाने को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। घटना के बाद अधिकारी अब जागरूकता अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं ताकि इस प्रकार की घटनाओं से निपटा जा सके।

 

ये भी पढ़ें...

बच्चों के साथ प्रोफेसर ने लगाए जोरदार ठुमके, वीडियो देखने को हो जाएंगे मजबूर

रायपुर: चोरों को पाप के पैसे से पुण्य कमाना पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली होशियारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग