छत्तीसगढ़ में युवक की चिता पर जिंदा जलाया गया सांप, वजह सुन चौंक जाएंगे आप

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जहरीले सांप के काटने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मृत युवक के अंतिम संस्कार की चिता पर सांप को भी जिंदा जला दिया। इसके पीछे ग्रामीणों ने जो वजह बताई वो और चौंकाने वाली है। आइए जानते हैं।

Surya Prakash Tripathi | Published : Sep 23, 2024 9:16 AM IST / Updated: Sep 23 2024, 02:49 PM IST

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बैगमार गांव में जहरीले करैत सांप के काटने से 22 वर्षीय डिगेश्वर राठिया की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने सांप को भी उसी चिता पर जिंदा जला दिया, जिस पर राठिया का अंतिम संस्कार हो रहा था। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।

रात में बिस्तर लगाते समय करैत सांप ने युवक को डसा, अस्पताल में मौत

Latest Videos

शनिवार रात को डिगेश्वर अपने घर के कमरे में बिस्तर लगा रहे थे, जब करैत सांप ने उन्हें काट लिया। उन्होंने तुरंत अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्हें कोरबा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।

ग्रामीणों ने सांप को पकड़ कर टोकरी में बंद किया

दूसरी तरफ ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर पहले एक टोकरी में बंद किया और फिर उसे डंडे और रस्सी से बांधकर श्मशान घाट तक घसीटते हुए ले गए। राठिया के अंतिम संस्कार के दौरान सांप को भी चिता पर रखकर जिंदा जला दिया गया। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें डर था कि सांप और लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उन्होंने उसे भी जला दिया।

सब-डिविजनल ऑफिसर ने जागरुकता फैलाने की बात कही

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कोरबा के सब-डिविजनल ऑफिसर आशीष खेलवार ने बताया कि सांप को मारने के लिए ग्रामीणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सांपों के महत्व और सर्पदंश मैनेजमेंट के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। सांप इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और ऐसे में लोगों को सर्पदंश के मामलों में सही मैनेजमेंट की जानकारी होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दिया है, जहां लोग सांप को जिंदा जलाने को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। घटना के बाद अधिकारी अब जागरूकता अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं ताकि इस प्रकार की घटनाओं से निपटा जा सके।

 

ये भी पढ़ें...

बच्चों के साथ प्रोफेसर ने लगाए जोरदार ठुमके, वीडियो देखने को हो जाएंगे मजबूर

रायपुर: चोरों को पाप के पैसे से पुण्य कमाना पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली होशियारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee