सार

"वाह! क्या बात है, प्रोफेसर जी ने तो कमाल कर दिया!" एक दर्शक ने प्रोफेसर की तारीफ करते हुए लिखा. 'काश! मेरा कॉलेज भी ऐसा होता' एक अन्य दर्शक ने लिखा.

ध्यापक और विद्यार्थियों के बीच का रिश्ता कैसा होना चाहिए, यह आज भी एक बहस का विषय है. कुछ लोगों का मानना है कि बच्चों के साथ घुलना-मिलना चाहिए, तो कुछ का मानना है कि बच्चों में अनुशासन बनाए रखने के लिए अध्यापकों को 'सख्त' होना चाहिए. हालांकि, दोनों ही पक्षों का उद्देश्य बच्चों का भला ही होता है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के एक प्रोफेसर का गोविंदा के 'यूपी वाला ठुमका' गाने पर बच्चों के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.  

छत्तीसगढ़ के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर आदर्श एग ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 12 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्र डांस करने के लिए स्टेज पर आता है, तभी अनाउंसमेंट होता है कि उसे रुकना है. इसके बाद प्रोफेसर को स्टेज पर बुलाया जाता है और दोनों साथ में डांस करते हैं. दोनों ने काले रंग की पैंट और शर्ट पहनी हुई है. डांस के दौरान प्रोफेसर अपने हाथ में लगी कूलिंग ग्लास पहनते हैं, जिस पर सभी छात्र तालियां बजाते हैं. दोनों के डांस मूव्स इतने सिंक्रोनाइज्ड हैं कि देखने वाले भी खुद को रोक नहीं पाते. 

View post on Instagram
 

"वाह! क्या बात है, प्रोफेसर जी ने तो कमाल कर दिया!" एक दर्शक ने प्रोफेसर की तारीफ करते हुए लिखा. 'काश! मेरा कॉलेज भी ऐसा होता' एक अन्य दर्शक ने लिखा. "बहुत बढ़िया! मैंने इस वीडियो को सात-आठ बार देख लिया है," एक अन्य दर्शक ने अपनी उत्साह को व्यक्त करते हुए लिखा. 90 के दशक के लोगों ने इस गाने को याद करते हुए बताया कि यह गाना डेविड धवन द्वारा निर्देशित 1997 में रिलीज हुई गोविंदा अभिनीत फिल्म 'हीरो नंबर 1' का है. 

26 साल पहले नाक में फंसा खिलौना का टुकड़ा ऐसे निकाला युवक ने, वीडियो वायरल