रायपुर: चोरों को पाप के पैसे से पुण्य कमाना पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली होशियारी

Published : Sep 13, 2024, 02:02 PM IST
 Raipur theft news

सार

रायपुर में एक चोर ने चोरी के पैसों से अपने परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन की तीर्थयात्रा की। पुलिस ने तीर्थयात्रा से लौटने पर चोर को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के गहने भी बरामद कर लिए।

छत्तीसगढ़ (रायपुर क्राइम)। कहते हैं अपराधी चाहें कितनी भी चालाकी कर लें। लेकिन वो कोई न कोई सुराग अपने पीछे छोड़ ही देता है। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों ने एक ऐसे कांड को अंजाम दिया, जिसके बारे में सुनकर कोई भी हैरान हो जाए। मामला बीते महीने का है। जब चोरों ने चोरी करने के इरादे से शहर के पॉश इलाकों को यूट्यूब से सर्च कर ढूंढा। इसके बाद वे लोग ऑटो से पहुंचे एक खाली घर में सेंधमारी करके लगभग 5 लाख रुपए के गहने पर हाथ साफ कर लिया।

चोरों ने गहने को बेचने के बजाए मुथूट फाइनेंस में गिरवी रख दिया। इसे जो भी पैसा मिला उसका इस्तेमाल जमकर अय्याशी करने के लिए किया। यहीं नहीं वे लोग अपने पूरे परिवार के साथ मथुरा और वृंदावन की तीर्थ यात्रा भी की। लेकिन उनकी होशियारी पकड़ी गई और आते के साथ ही पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया।

 

 

डीडीनगर थाने के पुलिस ने बताई सच्चाई

डीडीनगर थाने के पुलिस ने बताया कि हमें 29 अगस्त को विप्रनगर अग्राहा कॉलनी में रहने वाली पीड़िता सुमन तिवारी ने अपने घर में हुए चोरी की घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वो 27 अगस्त को बाहर गई थी। जब वो 29 अगस्त को वापस लौटी तो घर की हालत देखकर घबरा गई। उनके अलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे सारे गहने गायब थे। हमने मामले की जांच शुरू की। CCTV की खंगाला तो चोरों का चेहरा दिख गया। इसके बाद आरोपियों की पहचान की गई और बाद ओडिशा के रायगढ़ा शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। 

बता दें कि मामले में अभी तक 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है। जिनके नाम इस प्रकार है-रबिशंकर, के. अनिल कुमार और पी. श्रीकांत, जबकि बिज्जू नाम का चौथा आदमी अभी फरार है। पुलिस ने चोरी की गई सारे जेवरात बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें: आधार ने नहीं होने दिया सुहागरातः दुल्हन ना-ना करती रही, दूल्हे ने खोला बैग और…

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद