सार

रायपुर में एक चोर ने चोरी के पैसों से अपने परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन की तीर्थयात्रा की। पुलिस ने तीर्थयात्रा से लौटने पर चोर को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के गहने भी बरामद कर लिए।

छत्तीसगढ़ (रायपुर क्राइम)। कहते हैं अपराधी चाहें कितनी भी चालाकी कर लें। लेकिन वो कोई न कोई सुराग अपने पीछे छोड़ ही देता है। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों ने एक ऐसे कांड को अंजाम दिया, जिसके बारे में सुनकर कोई भी हैरान हो जाए। मामला बीते महीने का है। जब चोरों ने चोरी करने के इरादे से शहर के पॉश इलाकों को यूट्यूब से सर्च कर ढूंढा। इसके बाद वे लोग ऑटो से पहुंचे एक खाली घर में सेंधमारी करके लगभग 5 लाख रुपए के गहने पर हाथ साफ कर लिया।

चोरों ने गहने को बेचने के बजाए मुथूट फाइनेंस में गिरवी रख दिया। इसे जो भी पैसा मिला उसका इस्तेमाल जमकर अय्याशी करने के लिए किया। यहीं नहीं वे लोग अपने पूरे परिवार के साथ मथुरा और वृंदावन की तीर्थ यात्रा भी की। लेकिन उनकी होशियारी पकड़ी गई और आते के साथ ही पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया।

 

 

डीडीनगर थाने के पुलिस ने बताई सच्चाई

डीडीनगर थाने के पुलिस ने बताया कि हमें 29 अगस्त को विप्रनगर अग्राहा कॉलनी में रहने वाली पीड़िता सुमन तिवारी ने अपने घर में हुए चोरी की घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वो 27 अगस्त को बाहर गई थी। जब वो 29 अगस्त को वापस लौटी तो घर की हालत देखकर घबरा गई। उनके अलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे सारे गहने गायब थे। हमने मामले की जांच शुरू की। CCTV की खंगाला तो चोरों का चेहरा दिख गया। इसके बाद आरोपियों की पहचान की गई और बाद ओडिशा के रायगढ़ा शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। 

बता दें कि मामले में अभी तक 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है। जिनके नाम इस प्रकार है-रबिशंकर, के. अनिल कुमार और पी. श्रीकांत, जबकि बिज्जू नाम का चौथा आदमी अभी फरार है। पुलिस ने चोरी की गई सारे जेवरात बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें: आधार ने नहीं होने दिया सुहागरातः दुल्हन ना-ना करती रही, दूल्हे ने खोला बैग और…