Korba News : कॉमन क्रेट सांप आया और एक एक कर पूरे परिवार को डसा, पिता और बेटे की मौत

Published : Sep 21, 2025, 12:17 PM IST
python snake

सार

Korba News :  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कॉमन क्रेट सांप परिवार का ऐसा दुश्मन बना कि उसने फैमिली के सभी सदस्यों को एक एक करके डस लिया।. जिसमें पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं मां की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आई एक दुखद खबर ने हर किसी को दुखी कर दिया हैं। यहां सांप परिवार का ऐसा दुश्मन बना कि उसने फैमिली के सारे सदस्यों को डस लिया। जिसमें पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि मां सीरियस है जिनका इलाज जारी है। वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि अगर सांप काटने के बाद समय और सही इलाज मिल जाता तो शायद आज बाप-बेटा जिंदा होते।

कॉमन क्रेट सांप आया और पूरे परिवार को डस गया

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार शाम को कोरबा जिले के इंदिरा नगर, दर्री थाना क्षेत्र का है। जहां एक एल्युमिनियम प्लांट में काम करने वाले चूडामणि भारद्वाज (52), प्लांट ही अपने परिवार के साथ रहते थे। सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे। इसी दौरान वहां कॉमन क्रेट सांप आया और एक एक करके पूरे परिवार को डस लिया। चूडामणि को पहले लगा कि उन्हें किसी कीड़े ने काटा है और उसे अनदेखा कर दिया, लेकिन बाद में सांप ने उनके 10 साल के बेटे प्रिंस और फिर उनकी पत्नी रजनी (41) को भी काट तब वह समझ पाए की उन्हें किसी कीड़े ने नहीं सांप ने डसा है।

यह भी पढ़ें-Balaghat News : 2 बहनों के बाद 2 भाइयों को भी सांप ने डस कर मार डाला

एंटी-स्नेक वेनम नहीं होना बना मौत की वजह

आस पड़ोस के लोग आनन-फानन में परिवार के सभी सदस्यों को लेकर गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। लेकिन यहां भी परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल वालों ने आधे घंटे तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्सों ने इलाज करने के लिए मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध नहीं है, इसलिए वह किसी दसूरी जगह इंजेक्शन लगवा लें। इसके बाद घराकर परिजन तीनों को गंभीर हालत  लेकर कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल, लेकर पहुंचे। लेकिन चूडामणि और उनके बेटे प्रिंस की मौत हो चुकी थी, जबकि रजनी की हालत नाजुक बनी हुई है ।.

यह भी पढ़ें-झांसी में चौंकाने वाली घटना: 70 वर्षीय बुजुर्ग को सांप ने 14वीं बार काटा, हर बार मौत को मात देते हैं सीताराम

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति